Bihar board 12th result 2023

Bihar board 12th result 2023 | bihar intermediate exam result 2023 | topper list | check|

Bihar board 12th result 2023  देखने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट का उपयोग करे ।जो नीचे दिया गया है ।

http://inter.onlinebseb.in/

bihar board 12th result highlight

एग्जाम नाम बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम 2023
bihar board 12th result 2023 linkClick here

Bihar board 12th result 2023  SMS के जरिये रिजल्ट ।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाए
  2.   साइंस के लिए BSEB12S  स्पेस रोल नंबर टाइप करें ।
  3. आर्ट्स के लिए BSEB12A   स्पेस रोल नंबर टाइप करें ।
  4.   कॉमर्स के लिए BSEB12C स्पेस रोल नंबर टाइप करें
  5. इस मैसेज को  56263 पर  भेंज दे ।

bihar board 12th result 2023 kb aayega

BSEB bihar board 12th exam result 2022 : बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ( बीएसईबी ) के द्वारा हर साल मार्च के अंत मे अप्रैल के शुरुआत में रिजल्ट घोषित कियाजाता है ।

बिहार बोर्ड 12वी का 2023का रिजल्ट कैसे चेक कर

  • बिहार बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट biharboard.nic.in पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर 12वी एग्जाम रिजल्ट 2023 वाले ओप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड भरने का ऑप्शन आ जायेगा ।
  • रोल नंबर और रोल कोड एंटर करके रिजल्ट देख ले साथ ही इसका प्रिंट भी निकल ले ।

Bihar board के 12th में  78.4% छात्र उत्तीर्ण हुए ।

बिहार बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। सभी धाराओं के सभी टॉपर्स महिला हैं। आर्ट्स में मधु भारती ने टॉप किया, कॉमर्स में सगुंधा और साइंस में सोनाली ने टॉप किया।

Bihar board  की 12th की परीक्षाएं 13 फरवरी से आयोजित की गई थी। कुल 13.5 लाख छात्रों ने BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण किया था। परीक्षाएं 1 फरवरी, 2022 से 13 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गईं थीं। वे उम्मीदवार जो उपस्थित नहीं हो पाए थे या जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहते थे, उन्हें एक और अवसर दिया जाएगा। इस साल अप्रैल / मई में जब परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी।

माना जा रहा है कि इस बार भी लगभग वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बोर्ड के रिजल्ट जारी करते समय उपस्थित रहेंगे.।हालांकि विधान सभा में हुए विवाद का सरकारी काम-काज पर असर पड़ता दिखा. यह भी माना जा रहा है कि अगले 48 घंटों में रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कम से कम इस मोर्चे पर सरकार अपनी सफलता का दावा कर सकेगी।

ऑफिसियल वेबसाइट

bihar school examination board 2023click here
biharboard.ac.in 12th result 2023Click here
  • Biharboard .ac.in परजा कर 12th result 2023का देख सकते है ।

प्रत्येक शनिवार Quiz में भाग लें और अपना ज्ञान बढ़ाएं। https://t.co/efdYQnFi7u