Math Test Paper

15
Created on By sscexamnotes

Math Question Paper

1 / 11

किसी मंदिर में 1 सप्ताह में औसतन 75 चढ़ाए गए ।  मंगलवार को छोड़कर शेष 6 दिनों में औसतन 72 फल चढ़ाए गए ।  मंगलवार के दिन कितने फल चढ़ाए गए ?

2 / 11

यह मानते हुए कि tan( X + 15° ) = √3 हो , तो X का मान बताए?

3 / 11

∆ABC 16 से.मी. भुजा वाला समबाहु त्रिभुज हो , तो त्रिभुज की ऊँचाई बताए ?

4 / 11

यदि X =1 +√2 + √3 हो , तो X Square - 2X - 4 का मान बताए ?

5 / 11

₹2000 पर ₹75 प्रति हजार की वार्षिक दर पर 2 वर्ष का साधारण ब्याज क्या होगा ?

6 / 11

एक बंदूक राम से 6.64 किलोमीटर की दूरी से दागी जाती है, राम 20 सेकंड बाद उसकी ( ध्वनि ) आवाज सुनता है उस ध्वनि की गति क्या है

7 / 11

किसी व्यक्ति के वेतन का 20 % भाग किराए पर खर्च होता है ,  60 % भाग जीवन यापन पर खर्च होता है और 10 % भाग की वह  बचत करता है यदि वह शेष ₹30 बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें तो उसका वेतन कितना है ?

8 / 11

किसी पुस्तक विक्रेता ने 500 पुस्तकें ₹20000 में खरीदी | वह उन्हें ऐसे लाभ पर बेचना चाहता है कि उसे 50 पुस्तकें निशुल्क पड़े |  उसे कितने प्रतिशत लाभ पर अपनी पुस्तकें बेचने चाहिए ?

9 / 11

यदि X का 15%, Y के 10% का 3 गुना है तो X:Y किसक बराबर होगा ?

10 / 11

एक होम थियेटर सेट ₹4950 का है । यदि उस पर 20% और 15 % की दो क्रमिक छूट दी जाए , तो उसका विक्रय मूल्य क्या होगा ?

11 / 11

एक घंडी प्रत्येक दिन 15 मिनट आगे हो जाती है । यदि उसे दोपहर 12 बजे सही सेट करके चलाया जाता है , तो प्रायः 4 बजे वह क्या समय दिखाएगी ?

Your score is

The average score is 32%

0%