Projectile motion को hindi में पढ़ाना चाहते है हो आप इस पोस्ट को जरूर पूरा परिये।
प्रक्षेप्य गति क्या है ?
अगर कोई पिंड एक ही समय में तो दूरी क्षैतिज तथा उदग्र तय करती है तो पिंड कि ऐसे गति को प्रक्षेप्य गति कहते हैं ।
प्रक्षेप का पथ ” परवलयाकार ” होता है ।
- छक्का मारने पर बाल बोल की गति
- भाला फेंकने पर भाले की गति
- मिसाइल फेंकने पर मिसाइल की गति
जब किसी वस्तु को u वेग से निश्चित कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है तो उसके दो घटक ( componant) होते हैं ।
क्षैतिज घटक तथा उदग्र घटक
क्षैतिज घटक कमान पूरे प्रक्षेप्य गति में कहीं नहीं बदलता है ।
उदग्र का मान पहले घटता है फिर सुना होता है फिर बढ़ता है ।
एक समान विद्युत क्षेत्र में उसके लंबवत प्रवेश करने वाली किसी आवेशित कण की गति प्रक्षेप्य गति कहलाती है।
परास ( Range ) क्षैतिज दिशा में तय की गई कुल दूरी को पारस कहते हैं ।
अगर किसी वस्तु को क्षैतिज से 45 डिग्री के कोण पर फेंका जाए तो वस्तु क्षैतिज में महत्तम दूरी तय करेगी ।
महत्तम ऊंचाई : – उदग्र में तय की गई दूरी महत्तम ऊंचाई कहलाती है ।
उड़ान काल :- प्रारंभिक बिंदु से अंतिम बिंदु तक जाने में लगा समय उड़ान काल काल आता है ।
चढ़ान काल या उतरान काल (time of ascent or descent ) :- चढ़ाने या उतरने में लगे समय को चढ़ान या उतरान काल कहते हैं ।
प्रक्षेप्य गति के प्रश्न
Qs. अगर किसी वस्तु को 30 डिग्री के कोण पर 10 मीटर/सेकंड के वेग से प्रक्षेपित किया जाता है तो परास क्या होगा
Ans . 5√3m
Ans :- 45°
Ans :- परवल