आप यहा से bihar deled entrance exam question paper 2022 को Hindi और English का pdf Download कर सकते है ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना डीएलएड के स्तर 22022-24 में एडमिशन के लिए 14 सितंबर से 20 सितम्बर तक एंट्रेंस एग्जाम लिया गया था । अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए । ताकि आपको एग्जाम पैटर्न और क्वेश्चन की कठिनाई को मालूम हो जायेगा ।
किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लेन का सबसे ज्यादा किसी चीस से मदद मिलती है तो वो है उस परीक्षा के द्वारा पिछले सालों में पूछे गए प्रश्न । SscExamnotes.Com आपके लिए Bihar d.el.ed entrance exam 2022 के all shift question paper को आपके लिए उपलब्ध कराया है । जिसका pdf download लिंक नीचे दिया है ।
Bihar DElEd Entrance Exam Question Paper 2022
परीक्षा कराने वाली संस्था | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना |
परीक्षा का नाम | डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा |
परीक्षा का मॉड | ऑनलाइन |
फॉर्म भरने का मॉड | ऑनलाइन |
प्रश्न पत्र का प्रकार | वस्तुनिष्ठ |
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा कर प्रश्न पत्र डाउनलोड करने से पहले उसके क्वेश्चन पेपर पैटर्न के बारे में जान लेते है । ताकि आपको यह मालूम चल जाये कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है । उसे ही ध्यान में रख कर अपनी तैयरी को कम समय में और सही दिशा में कर सके ।
Bihar Deled exam Pattern
विषय | प्रश्नों की संख्या |
सामान्य हिंदी और उर्दू | 30 |
गणित | 30 |
विज्ञान | 20 |
सामाजिक अध्ययन | 20 |
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता | 25 |
सामान अंग्रेजी | 25 |
डीएलएड में प्रवेश के लिए उम्र सीमा (Bihar deled Age limit)
डीएलएड में प्रवेश लेने के लिए कम से कम सभी कोटि के विद्यार्थियों का उम्र 17 वर्ष होना अनिवार्य है । अगर आपकी आयु इससे कम से तो आप इस परीक्षा से बंचित हो जाएंगे ।
Bihar deled entrance exam eligibility criteria
- आपके पास 10वी कक्षा का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र होना चाहिए ।
- 12th कक्षा का भी आपके पास प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र भी होना चाहिए ।
- फॉर्म भरते समय एक रंगीन फ़ोटो , ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी ।
- आरक्षण का दाबा करने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र भी फॉर्म भरते समय करना पड़ता है ।
बिहार डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा मैं प्राप्त अंकों के आधार पर मेघा सूची बनाया जाता है जिसमें सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स के नामांकन हेतु निर्धारित किया जाता है ।
Bihar D.El.Ed Entrance exam Syllabus Pdf Download
किसी भी परीक्षा में अच्छे अंको से पास करने में सिलेबस और पिछले सालों में पूछे गए प्रश्न को हल करके जाने से होता है ।अगर आप 2023 मे बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2023 की तैयरी कर रहे है तो आपको इसके सिलेबस और पिछले सालों के प्रश्न पत्र को अवाश्य हल कर के जाये । नीचे सिलेबस डाउनलोड करने का लिंक दिया है । उसके बाद पिछले सालों के प्रश्न पत्र डाउनलोड करने का भी लिंक दिया है । ताकि आपकी तैयरी अच्छे से हो सके ।
हिंदी | Click here |
उर्दू | Click here |
अग्रेजी | Click here |
विज्ञान | Click here |
रीजनिंग | Click here |
सोशल स्टडी | Click here |
Bihar deled entrance exam Question paper 2022
बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा कई Shift में ली गई थी जिसका पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक हिंदी और अग्रेजी दोनो का नीचे दिया गया है ।
Bihar d.el.ed entrance exam question paper 2022 in hindi | Click here |
Bihar d.el.ed entrance exam question paper 2022 in English | Click here |
बिहार के विभिन्न परीक्षा के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है । उसका लिंक नीचे दिया गया है ।