Homephysics notesHeat and temperature (ऊष्मा और ताप)

Heat and temperature (ऊष्मा और ताप)

Heat and temperature (ऊष्मा और ताप)

ऊष्मा किसे कहते हैं ?

ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जो अणुओ की गतिज ऊर्जा के कारण उत्पन्न होती है ।
ताप में अंतर के कारण उष्मा का प्रवाह होता है ।
उष्मा का S I मात्रक जूल जबकि ताप का S I मात्रक केल्विन है ।

Note : 0k या -273℃ को परम शून्य तापमान कहते हैं ।
0k या -237℃ संसार का सबसे न्यूनतम तापमान हैं।
0K या -273℃ पर गैस का आयतन शून्य हो जाएगा अर्थात इस तापमान पर गैस ठोस का रूप ले लेती है ।
0.0℃ या 273.16K को जल का त्रिक बिंदु (triple point ) कहते हैं जिस पर जल की तीनों अवस्था अर्थात ठोस, द्रव और गैस अपनी अवस्था परिवर्तित नहीं करता है ।

मानव शरीर का तापमान 98.6°F या 37℃ होता है ।

उष्मा संचरण की विधि (Transmission of heat )

चालन , संवहन , विकिरण

चालन (Conduction)
यह उष्मा संचरण की वह विधि है जहाँ उष्मा का संचरण एक स्थान से दूसरे स्थान तक बिना अणुओं के गति की होती है ।

ठोस में ऊष्मा का संचरण इसी विधि द्वारा होता है ।
यह उष्मा संचरण की सबसे धीमी गति है ।

संवहन (Convection )
इस विधि में अणुओ की गति के कारण , उष्मा का संचरण एक स्थान से दूसरे स्थान तक होता है ।
द्रव और गैस में ऊष्मा का संचरण इसी विधि द्वारा होता है ।
चालन की तुलना में इसमें उष्मा का संचरण अधिक तेजी से होता है ।

विकिरण (Radiation )

उष्मा का संचरण बिना माध्यम के या माध्यम रहने पर माध्यम को बिना गर्म किये होता है ।
उष्मा संचरण की सबसे तीव्र विधि विकिरण है ।

सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी तक पहुँचती है , विकिरण विधि द्वारा , जबकि वायुमंडल गर्म होता है संवहन विधि द्वारा ।
भट्टी की ऊष्मा मनुष्य तक पहुचती है , विकिरण विधि द्वारा ।

ठंड के दिनों ने ऊनि कपड़ो का मुख्य कार्य है , शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकना ।

टुंड्रा प्रदेशों में एस्किमो बर्फ की होहरी दीवार बनाकर रहते है क्योंकि दोहरी दीवार के बीच की हवा ऊष्मा की कुचालक होती है ।

ऊष्मा और ताप में क्या अंतर है

ऊष्माताप
ताप ऊष्मता की कोटि है ।

ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक कौन है ?

चाँदी और तांबा

ऊष्मा का सबसे कम चालक कौन है ?

सीसा

कौन सी धातु ऊष्मा की कुचालक होती है

लेड और मर्करी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments