HomeMock TestGroup D Science Mock Test in Hindi

Group D Science Mock Test in Hindi

Group D Science Mock Test in Hindi 2024 : अगर आप ग्रुप डी की तैयरी कर रहे हो तो आपको बता दे कि आपको विज्ञान विषय से अच्छा प्रश्न पूछे जाते है । जिसकक तैयरी के लिए आपको अभी से मॉक टेस्ट देने होंगे । पिछले सालों में ग्रुप डी की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न में विज्ञान की बहुत सारे प्रश्न थे । इसलिए आपको इसकी तैयरी करनी चाहिए ।

34
Created on By sscexamnotes

Rrb Group D Test Paper

1 / 20

चौथे और पांचवें आवर्त में है  ? 

2 / 20

वह समूह जो प्रथम आयनीकरण  क्षमता के सही क्रम को दर्शाता है ?

3 / 20

OF2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था  है  ? 

4 / 20

एसिटिक अम्ल के एक अणु में कितने ऑक्सीजन परमाणु होते है ?

5 / 20

गूँधे आटे में बैंकिंग सोडा किस लिए मिलाया जाता है ?

6 / 20

मैग्नीशियम का संयोजी इलेक्ट्रॉन निम्नलिखित में से किस कक्षक में होता है ?

7 / 20

चीनी लवण का रासायनिक नाम क्या है जिसका उपयोग हम चीनी व्यंजन तैयार करने में करते हैं. ? 

8 / 20

फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है  ? 

9 / 20

लांथनम की परमाणु संख्या है  ? 

10 / 20

उच्चतम आयनन ऊर्जा वाला तत्व है ?

11 / 20

मेंडलीफ की आवर्त सारणी ________  के दौरान एक जर्मन पत्रिका में प्रकाशित हुआ था  ?

12 / 20

लैथेनाइड्स और  एक्टिंनाइड्स को भी कहा जाता है  ? 

13 / 20

मेंडलीफ की आवर्त सारणी में तालिका _______ निकील से पहले दिखाई देती है  ? 

14 / 20

न्यूलैंड के आवर्त वर्गीकरण में दसवां तत्व किस तत्व के जैसा दिखाई देता है. ? 

15 / 20

उच्चतम प्रथम आयनीकरण क्षमता वाला तत्व है ? 

16 / 20

आवर्त सारणी में समान ग्रुप समूह से संबंधित तत्व के अणु में होते हैं  ?

17 / 20

निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ठोस अवस्था वाले उपकरणों के लिए अवस्था वाले उपकरणों के लिए अर्द्ध चालक में डोपिंग एजेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

18 / 20

फ्लोरिन से क्लोरीन , ब्रोमीन और फिर आयोडीन तक जाने पर विधुत ऋणात्मकता  - 

19 / 20

निम्लिखित में विश्व मे कौन सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है ?

20 / 20

Oil of vitriol का रासायनिक नाम क्या है. ? 

Your score is

The average score is 31%

0%

Group D Science Mock Test in Hindi 2024

2024 में रेलवे Group D की एग्जाम देने वाले है तो आपके लिए फ्री में मॉक टेस्ट यहां दे सकते हैं । जो आपकी तैयरी को सही दिशा में ले जा सकता हैं । मॉक टेस्ट की जानकारी के लिए आप हमारे हमारे WhatsApp Group से जुड़ जाए जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।

Join Group D WhatsApp GroupClick here
Telegram GroupClick here
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments