HomeSsc Exam NotesSSC JE 2025 Question Paper

SSC JE 2025 Question Paper

ssc Je 2025 question paper Pdf Download यहाँ से कर सकते है ।

SSC हर साल Junior Engineer (JE) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। अगर आप SSC JE 2025 Question Paper की तलाश में हैं, तो यहां आपको इस परीक्षा से जुड़ा पिछला प्रश्नपत्र और महत्वपूर्ण जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी। यह परीक्षा तकनीकी क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद उपयोगी है।

SSC JE 2025 Question Paper Overview

परीक्षा का नामSSC Junior engineer(je) 2025
आयोजक संस्थाstaff Selection Commission
परीक्षा मोडpaper 1 – CBT ( Online
Paper 2 – Offline (Descriptive)
आयु सीमा32 साल

SSC JE 2025 Question Paper Pattern

SSC JE 2025 क्वेश्चन पेपर पेटर्न दो चरणों में विभाजित होग – Paper 1 और Paper 2 । Paper 1 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जिसमें तीन सेक्शन होंगे: General Intelligence & Reasoning, General Awareness, और General Engineering (Civil, Electrical, या Mechanical) । इसमें कुल 200 प्रश्न होंगे, प्रत्येक एक अंक का, और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। इसमें 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। इसके बाद Paper 2 एक डिस्क्रिप्टिव टाइप परीक्षा होगी, जिसमें केवल उम्मीदवार के चुने हुए इंजीनियरिंग विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। Paper 2 में कुल 300 अंक के प्रश्न होंगे और समय सीमा 2 घंटे की होगी। Paper 2 का उद्देश्य उम्मीदवार की तकनीकी समझ और विषय ज्ञान की गहराई को परखना होता है।

विषयप्रश्नों की संख्या
General intelligence & Reasoning50
General Awareness50
General Engineering (civil/ mechanical/electrical)100
total200

SSC JE 2025 Question Paper PDF – कहाँ से डाउनलोड करें?

SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in) पर परीक्षा के बाद SSC JE 2025 Question Paper PDF उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा कई कोचिंग संस्थान भी अनऑफिशियल आंसर की और प्रश्नपत्र जारी करते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)
SSC JE 2025 Question Paper को ध्यान में रखते हुए तैयारी करना ही सफलता की कुंजी है। सिलेबस की अच्छी समझ, पुराने प्रश्नपत्रों की प्रैक्टिस और निरंतर अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिला सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments