HomeSsc Exam NotesBihar ITICAT previous Year question paper

Bihar ITICAT previous Year question paper

आप Bihar ITICAT के Previous Year Question Paper का Pdf को hindi या English में Download कर सकते है ।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ( Industrial training institute competition admission test ) I.T.I .C.A.T के लिए आप फॉर्म भरे है तो आपको इसके previous year question Paper को हल करना चाहिए । ताकि bihar Iti CAT Exam Pattern के बारे मे मालूमहो जाये ।

Bihar I.T.i C.A.T Question Paper download करने का लिंक नीचे दिया गया है । अब हम इस परीक्षा के Exam बारे में कई येसी जानकरी जिसे छात्रों को जानना जरूर है ।

Bihar I.T.I CAT Question Paper Details

परीक्षा कराने वाली संस्थाबीहट संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद
परीक्षा का नामऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा
आयु सीमाकम से कम 18 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वी पास
प्रवेशसरकारी और गैर सरकारी आई टी आई

बिहार आई टी आई प्रवेश परीक्षा सिलेबस (Bihar ITI CAT Syllabus )

बिहार आई टी आई प्रवेश परीक्षा सिलेबस के बारे में अभ्यर्थियों को बता दे कि माध्यमिक स्तर के प्रश्न होते है । जिसमे गणित , सामान्य विज्ञान , सामान्य ज्ञान शामिल है । सभी से बराबर प्रश्न पूछे जाते है ।

Bihar iti CAT question Paper pattern

विषयप्रश्नों की संख्या
गणित50
सामान्य विज्ञान50
सामान्य ज्ञान50

Bihar iti Competitive exam में question Paper एक होते है । जिसमे प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है ।

प्रत्येक एक प्रश्न कर सही जबाब देने पर अभ्यर्थियों को 2 अंक दिये जाते है । अतः कुल 300 अंकों का प्रवेश परीक्षा लिया जाता है ।

सभी प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाता है ।

किसी भी प्रश्न का जबाब अभ्यर्थियों द्वारा गलत दिया जाता है तो उसके लिए कोई अंक नहीं खाते जाते है । यानि नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जाय है ।

परीक्षा एक पाली में कराई जाती है । किसी कारण बस एक से अधिक पाली में कराई जाती है तो मोरमलाइज किया जाएगा ।

मेघा सूची कैसे बनाई जाती है ।( Bihar ITICAT Merit List )

छात्रों के कुल प्राप्तांक के आधार पर प्रत्येक जिले में स्तिथि सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/संस्थानों में नामांकन हेतु चयन के लिये एक हो मेघा सूची बनाई जाती है ।

जब दो या दो से अधिक परीक्षार्थियों के कुल प्राप्तांक समान हो तो उनका मेघक्रम निम्लिखित तरीके से निर्धारित किया जाता है ।

क्रमस्तर क्रममेधाक्रम
1.प्राप्ताकों का जोड़ समान होने पर गणित खंड में कुल प्राप्तांक के अनुसार
2.स्तर (1) समान होने पर सामान्य विज्ञान खंड के कुल प्राप्तांक के अनुसार
3.स्तर (2) समान होने पर जिसकी जन्म-तिथि पहले हो

Bihar ITICAT previous Year question paper pdf Download

Bihar iti cat 2022 question paperClick here
Bihar iti question paper 2021 Click here
Bihar iti Cat 2020 question paperClick here
बिहार ITICAT क्वेश्चन पेपर 2015Click here

Bihar ITICAT Book pdf

अगर आप इसकी तैयरी के लिए कोई गाईड या बुक लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन खरीद सकते है । ऐमज़ॉन और फिल्पकार्ट पर उपलब्ध है । आप उसे आसानी से खरीद सकते है । आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें जहाँ नोटिस दिया जाता है ।

Join Whatsapp groupClick here
Join Telegram GroupClick here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments