SSC MTS Question Paper 2025 के pdf को free में hindi और English में Download कर सकते हो ।
SSC हर साल MTS की परीक्षा करता है । 202त में इस परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए नोटिफिकेशन जून में जारी किया गया । एग्जाम सितंबर और अक्टूबर में होने वाली है । इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पिछले वर्षों का Question Paper का पीडीएफ , एग्जाम पैटर्न और एग्जाम के बारे में विस्तार से बताया हैं ।
इस लेख में एसएससी एम टी एस 2025 परीक्षा के प्रश्न पत्र को एग्जाम के बाद जुड़ दिया जाएगा । अभी आप इसके पैटर्न और पिछले सालों के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं ।
SSC MTS Exam 2025 Overview
विवरण | जानकारी |
---|---|
परीक्षा का नाम | SSC MTS (Multi-Tasking Staff) 2025 |
परीक्षा आयोजित करने वाला निकाय | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
पद का प्रकार | Group C (Non-Gazetted, Non-Ministerial) |
योग्यता | 10वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से) |
आयु सीमा | 18 से 25/27 वर्ष (पद के अनुसार) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 26 june-24 july 2025 |
परीक्षा तिथि | Sept-Oct 2025 (अपेक्षित) |
एडमिट कार्ड जारी | परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले |
परीक्षा मोड | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) + वर्णनात्मक पेपर |
पेपर-I | CBT (ऑब्जेक्टिव प्रकार) |
पेपर-II | Descriptive (Essay/Letter) |
भाषा माध्यम | हिंदी और अंग्रेज़ी |
नेगेटिव मार्किंग | 1/3 अंक प्रति गलत उत्तर |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.gov.in |
SSC MTS 2025 Exam Pattern
अगर आप ssc mts 2025 Exam की तैयारी कर रहे है । आपको सबसे पहले एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी होना जरूरी । ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा में कर सके । ssc mts 2025 CBT Exam को दो session में बता गया है । एक एक करके समझे है ।
Session 1 :- इसमें सामान्य बूंदी और तर्क सांख्यिकी के प्रश्न पूछे जाते हैं । जिसमें कुल 40 प्रश्न पूछे जाते है । जिसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किया गया है ।
अनुभाग | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
---|---|---|
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क (General Intelligence & Reasoning) | 20 | 60 |
संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Aptitude) | 20 | 60 |
Session 2 :- दूसरे सेशन में कुल प्रश्न 50 पूछे जाते हैं । जिसके लिए अंक 150 निर्धारित किया गया है ।
अनुभाग | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
---|---|---|
सामान्य जागरूकता (General Awareness) | 25 | 75 |
अंग्रेजी भाषा और समझ (English Language) | 25 | 75 |
SSC MTS Question Paper 2025 PDF डाउनलोड करें
✅ SSC MTS Question Paper 2025 (मॉडल पेपर)
✅ SSC MTS 2024 Question Paper PDF
✅ SSC MTS Previous Year Papers with Solutions – हिंदी में
SSC MTS 2025 की तैयारी कैसे करें?
📚 टॉप स्टडी मैटेरियल:
- NCERT की 6वीं–10वीं की किताबें (GK और Math के लिए)
- Lucent’s सामान्य ज्ञान
- Kiran SSC MTS Previous Year Papers Book
🧪 मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट्स:
- हर दिन कम से कम 1 मॉक टेस्ट दें।
- गलत प्रश्नों का विश्लेषण ज़रूर करें।
⏰ समय प्रबंधन और रणनीति:
- पहले आसान सेक्शन (Reasoning, GK) हल करें।
- कठिन टॉपिक्स के लिए हफ्ते में 2 दिन फिक्स करें।
आप इस लेख में दिए गए लिंक से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
कम से कम 4–6 महीने की नियमित तैयारी जरूरी है।
उत्तर: 90 प्रश्न (सत्र I में 40, सत्र II में 50), 270 अंक।
उत्तर: सत्र I में नहीं; सत्र II में 1 अंक कटौती।
SSC MTS 2025 में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप स्मार्ट तरीके से तैयारी करें। इस लेख में दिए गए SSC MTS Question Paper 2025 PDF, परीक्षा पैटर्न, पिछले सालों के पेपर्स और रणनीतियाँ आपको एक स्पष्ट दिशा प्रदान करेंगी। मेहनत करें, मॉक टेस्ट दें और नियमित अभ्यास करें – सफलता आपके साथ होगी।