अगर आप ssc mts descriptive question paper का pdf download करना चाहते है नीचे इसका लिंक दिया गया है ।
जैसा कि आपको मालूम है कि ssc ( Staff selection commission) mts exam दो चरणों मे पूरा करता है । जिसमे mts tier 1 exam online तथा mts tier 2 exam ऑफलाइन मोड में लेता है । Mts tier 1 पास करने वाले ही Mts tier 2 paper दे सकते है ।
SSC MTS Descriptive previous year question paper आपको Sscexamnotes.com के द्वारा hindi aur English दोनों में उपलब्ध कराया जा रहा जिसकी सहायता से अभियार्थी ssc mts descriptive question paper Pattern की जानकारी हासिल कर सके ।
एसएससी एमटीएस एग्जाम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी अवश्य होना चाहिए ।
परीक्षा का नाम | ssc MTS Descriptive exam |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
समय सीमा | 30 मिनट |
कुल अंक | 50 |
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम | ssc ( staff selection Commission ) |
SSC MTS Descriptive exam pattern
- Ssc mts descriptive exam केवल कट ऑफ पास करना होता है ।
- मेरिट लिस्ट बनाते समय इसका मार्क्स नहीं जुड़ा जाता है ।
- एसएससी एमटीएस लिखित परीक्षा में शब्दों की कोई सीमा निर्धारित नहीं रहती है ।
- पत्र और निबंध में 5 -5 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे से किसी एक का उत्तर लिखना होता है ।
SSC MTS Descriptive Question paper Pattern
पिछले सालों में SSC MTS Descriptive question paper exam pattern को देखे तो उससे कई चीजें साफ हो जाता है । जैसाकि
- निबंध
- पत्र
ये दोनों mts descriptive question paper exam में पूछे जाते है । निबंध में एक से अधिक टॉपिक दीये जाते है । साथही पत्र में भी एक से अधिक टॉपिक दिया जाता है । किसी एक टॉपिक पर लिखना होता है ।
SSC MTS Descriptive question paper 2019
ssc mts descriptive exam question paper 2019 में पूछे गए प्रश्न निम्लिखित है ।
निबंध
- स्वच्छ भारत अभियान
- वायु प्रदूषण
- शिक्षा का महत्व
पत्र
- अपने मित्र की विवाह में शामिल न हो पाए के संबंध में पत्र लिखे ।
- फी जमा करने केलिए अतिरिक्त समय मांगने के लिए पत्र लिखे ।
- आप अभी अभी छात्रा वास में शिफ्ट हुए हैं अपने मित्र को इसके बारे में पत्र लिखे ।
SSC PREVIOUS YEAR QUESTION paper