Homeprevious year question paper All shift Railway Rrb Group D Previous Year question Paper

[ Download pdf ] All shift Railway Rrb Group D Previous Year question Paper

Railway rrb Group D की तैयरी कर रहे है तो आपको अच्छे अंक लाने के लिये all shift Railway rrb group D previous year question paper हल करना चाहिए । हल करने से आपको क्वेश्चन पेपर पैटर्न और question level की जानकारी मिल जाएंगी ।

Railway Rrb Group D exam 2024 में कराई जाने की संभावना है जो 1 लाख पदों के लिये होगी । rrb group D question Paper के साथ साथ इस लेख में Rrb Group D exam pattern और question Pattern के बारे में जानकारी देंगे इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें ।

चलिये सबसे पहले Rrb Group D Exam Pattern को समझते है ।

Railway Rrb Group D Exam Pattern

2024 में होने वाली rrb group D exam या Level 1 exam का Pattern Previous Year Group D exam के पैटर्न पर ही कराई जाएंगी । तीन चरणों मे सम्पन्न कराई जाती है ।

  • प्रथम चरण :- CBT ( Computer based test )
  • द्वितीय चरण :- शारिरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा जाँच
  • तीसरा चरण :- दस्तावेज की जाँच ( documents verification )

#प्रथम चरण ( Rrb Group D CBT Exam ) :- CBT परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होता है । इसके लिये 90 मिनट का समय दिया जाता है ।

#द्वितीय चरण ( Physical Test ) rrb Group D CBT Exam में सफल अभियर्थियों का Physical test के लिये बुलाया जाता है ।

#तृतीय चरण ( Medical Test ) प्रथम और द्वितीय चरण के बाद तृतीय चरण में उन्ही अभियर्थियों को शामिल किया जाता है जो प्रथम चरण के आधार पर मेरिट लिस्ट में आते है ।

सभी चरण में पास अभियर्थियों को rrb में सेलेक्ट zone में जोइनिंग दी जाती है ।

अब आरआरबी ग्रुप डी के क्वेश्चन पेपर पेटर्न को समझने का प्रयास करते है ।

Railway RRB Group D Question Paper Pattern

विषय का नाम प्रश्नों की संख्या
रीजनिंग 20
गणित 20
सामान्य ज्ञान25
सामान्य विज्ञान 25
करंट अफेर्स 10
रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर पैटर्न

#1Railway Group D Question Paper solved करने के लिये 90 मिनट का समय दिया जाता है । सभी प्रश्न का default भाषा इंग्लिश होती है। फॉर्म भरते समय चुनी गई भाषा में आपको प्रश्न कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देंगे ।

#2 रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में एक प्रश्न के लिये एक अंक निर्धारित किया गया है । साथ ही तीन प्रश्नों के उत्तर गलत होने पर एक अंक कम करने का भी प्रावधान है ।

Join WhatsApp Group Click here

[ All shift ] Railway Rrb Group D Previous Year Question Paper

Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi [ All Shift ]Click here
RRB Group D Previous Year Question Paper 2018 PDF in English [ All Shift ] Click Here
Railway Group D All 135 Shift PDF in Hindi DownloadClick here
RRB Group D previous Year Question Paper 2014 in hindi Click Here
RRB Group D Previous Year Question Paper 2014 in english Click here
RRB Group D Previous Year Science Question PDF in HindiClick Here
RRB Group D question paper pdf Download
RRB Ntpc CBT 2 Previous Year Question Paper In Hindi 2022
All Shift RRb Ntpc Question Paper 2021 Pdf In Hindi
Rrb ntpc previous year question paper in hindi

Jion Our Telegram Group For Free pdf

हम उमीद करते है कि rrb group d के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से रेलवे ग्रुप डी की तैयरी करने में मदद मिलेगी । साथ ही क्वेश्चन पैटर्न को समझे में भी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments