HomeB.Ed CourseJharkhand B.Ed Entrance exam Previous Year Question Paper in hindi

Jharkhand B.Ed Entrance exam Previous Year Question Paper in hindi

आप यहा से Jharkhand B.Ed Entrance exam Previous Year Question Paper in hindi और English का Pdf Download कर सकते है ।

झारखण्ड में बीएड कॉलेज में एडमिशन लेने है तो आपको पहले झारखंड प्रवेश परीक्षा देने होता है । यह परीक्षा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा कराई जाती है । जिसका नाम बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( B.Ed Combined Entrance Competitive Examination ) है । जो झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है।

SscExamNotes.Com के इस लेख में हम Jharkhand B.ed entrance exam question paper का पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है । साथ ही हम इस लेख में आपको एग्जाम पैटर्न और क्वेश्चन पेपर पैटर्न के बारे में विस्तार जानकरी दिया है । आइये इसके बारे में जानते है ।

परीक्षा का नाम झारखंड बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामझारखंड सरकार
आवेदन ऑनलाइन
परीक्षा का मॉडऑफ़लाइन
परीक्षा का प्रकार राज्य स्तरीय

Jharkhand B.Ed entrance exam Question Paper pattern

विषयप्रश्नों की संख्या
हिंदी 15
अग्रेजी15
शिक्षण योग्यता40
रीजनिंग30

उपर दिये गए तालिका में हमने यह बताया है कि हिंदी और अग्रेजी विषय से 15-15 प्रश्न , शिक्षण योग्यता (Teaching Ability ) से 40 प्रश्न और रीजनिंग से 30 अंक पूछे जाते है । अब आपको हम इस एग्जाम के पैटर्न को समझते है ।

Jharkhand B.ed Entrance Exam Pattern

  • झारखंड बीएड एंट्रेंस एग्जाम ऑफ़लाइन कराई जाती है । यह परीक्षा एक पाली में एक ही दिन होती है ।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और वहुवैकल्पिक होते है । एक प्रश्न के लिये एक अंक दिया जाता है ।
  • अगर विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर उनके प्राप्त अंक में से कोई भी अंक कम नहीं किया जाता है। यानि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अग्रेजी दोनो भाषाओं में पूछे जाते है । अगर किसी प्रकार से प्रश्न गलत होता है तो उसमें हिंदी भाषा के आधार पर गलत या सही मानने का प्रावधान है ।

Jharkhand B.Ed entrance exam Syllabus in hindi

किसी भी परीक्षा में अच्छा मार्क्स लाने में पिछले सालों के प्रश्न पत्र और सिलेबस की अहम योगदान होता है । इसलिए Jharkhand B.Ed Entrance Exam Syllabus को भी जान लेना आवश्यक है ।

#01 हिंदी (Hindi ) :- मुहावरा , अनेक शब्द के एक शब्द , पर्यावाची शब्द , रिक्त स्थान को भरे , समस्य , उपसर्ग एवं प्रत्यय आदि से प्रश्न पूछे जाते है ।

#02 अग्रेजी (English ) :- Rearranging sentence , Selecting suitable words for the blanks , finding out errors in parts of the incomplete sentences , articles, idioms , prepositions tense

#03 शिक्षण योग्यता ( Teaching Aptitude ) :- बच्चों को पढ़ाने की कला से संबंधित प्रश्न , शिक्षण में रुचि , भावनात्मक एवं सामाजिक समायोजन , स्कूली शिक्षा से संबंधित समकालीन मुद्दों के बारे में सामान्य जागरूकता ,

#04रीजनिंग ( Reasoning ):- syllogism , लॉजिकल प्रॉब्लम , मिसिंग नंबर्स , बारवाल और नॉन वर्बल रीजनिंग , लेटर सीरीज , नंबर सीरीज , मिसिंग नंबर , कंक्लुजनऔर स्टेटमेंट ।

Jharkhand B.Ed Entrance Exam Previous Year question Paper

Jharkhand e.ed entrance exam question paper 2023Click here
Jharkhand b.ed entrance exam question paper 2022Click here
jharkhand b.ed entrance exam 2019 question paperClick here
Jharkhand b.ed entrance exam 2018 question paperClick here
Jharkhand B.ed entrance exam 2017 question paperClick here

Jharkhand B.Ed entrance exam book pdf

अगर छात्रों को बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयरी करने के लिये बुक लेनी है तो हम आपको अपने टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप में भेजते रहते है । साथ ही अन्य एग्जाम के परीक्षा के बारे में बूकबय नोट्स भी समय समय पर भेजे जाते है

Join Whatsapp GroupClick here
Join Telegram GroupClick here

झारखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा के बारे में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या झारखंड बीएड एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

हां , एक प्रश्न के गलत जबाब देने पर .25 अंक काट लिये जाते है ।

झारखंड बीएड एंट्रेंस एग्जाम कितने अंको का होता है ?

100

झारखंड बीएड एंट्रेंस एग्जाम में कितने विषयो से प्रश्न पूछे जाते है ?

इस परीक्षा में कुल चार विषयो से प्रश्न पूछे जाते है । उन चार विषयो के नाम इस प्रकार है :- हिंदी , अग्रेजी , शिक्षण योग्यता और रीजनिंग

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments