Bihar Bpsc Teacher बहाली परीक्षा का question paper का पीडीएफ यहा से डाउनलोड कर सकते है । प
बिहार में अब शिक्षकों की बहाली Bpsc (बिहार लोक सेवा आयोग ) के द्वारा कराए जा रहे है । जिसके लिए Bpsc Teacher Entrance Exam कराई जाती है । 1 से लेकर 12वी कक्षा के शिक्षकों के लिए होती है । इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र का पीडीएफ लिंक नीचे दिया है ।
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको उसके पीछे सालों के प्रश्न पत्र को हल कर आसानी से प्राप्त कर सकते है । SscExamNotes.Com के इस लेख में आपको Bpsc Teacher Question paper 2023 का पीडीएफ उपलब्ध कराया है । साथ ही एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की भी जानकरी दिया गया है ।
Table of Contents
Bihar BPSC Teacher Exam Pattern
Bpsc शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न की बात करे तो आपको बता दे कि इसमें 1 से 5 , 6 से 8 , 9 से 10 और 11 से 12 वी कक्षा के लिए अलग अलग रखा गया है । आइये इसे विस्तार से जानते है ।
- कक्षा 1 से 5 वी एग्जाम पैटर्न
- इसमें दो पेपर लिया जाता है । जिसमें पहला पेपर भाषा से संबंधित होती है । दूसरा पेपर में सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है ।
- पेपर 1 में कुल 100 प्रश्न होते है और पेपर 2 में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है ।
- कक्षा 6 से 10वी का एग्जाम पैटर्न
- पेपर 1 में भाषा का होता है । जिसमे 100 प्रश्न होते है लेकिन इसका स्तर 1 से 5 कक्षा से ऊपर होता हैं ।
- पेपर 2 में कुल प्रश्न 150 पूछे जाते है । जिसमें 100 प्रश्न आपके मेथड पेपर से होते है और 50 प्रश्न में सामान्य ज्ञान से पूछे जाते है ।
- पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए 2-2 घंटे दिये जाते है ।
- 11वीं से 12वीं परीक्षा का एग्जाम पैटर्न
- इस परीक्षा में भी दो पेपर होते है । पहला पेपर 1 से 10वी कक्षा तक के पहले पेपर जैसा ही रहता है ।
- पेपर 2 में आपको 150 प्रश्न पत्र पूछे जाते है । 100 प्रश्न आपके द्वारा चुने गए विषय से ही प्रश्न होते है यानी आपके मेथड पेपर से होते है । जिसका स्तर 11 -12वीं कक्षा का होता है ।
- 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जाते है ।
Bihar Bpsc Teacher Syllabus
Bihar Bpsc teacher entrance exam Syllabus के बारे में अब आपको जानकरी दे देते है । इस परीक्षा का सिलेबस प्राथमिक विद्यालय , माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक के शिक्षकों के लिए अलग -अलग रखा गया है ।
- पेपर -1 का सिलेबस सभी के लिए सामान्य है जिसमें 25 प्रश्न अग्रेजी और 75 प्रश्न हिंदी /उर्दू /बांग्ला से पूछे जाते है । इसमे प्रश्नों का लेवल में थोड़ा बहुत का अंतर देखने को मिलता है ।
- पेपर – 2 का सिलेबस में
- प्राथमिक विद्यालय के लिए :- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोल , प्राथमिक गणित , सामान्य विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , भूगोल , सामान्य जागरूकता और पर्यावरण
- माध्यमिक विद्यालय के लिए :- माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होता है लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम हारता के आलोक में होता है ।
- उच्च माध्यमिक के लिए :- उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम को रखा गया है ।
Bihar Bpsc Teacher Question Pattern
Primary Teacher | Paper -1 :- english (25) and 75 (hindi /urdu /bangla ) Paper -2 : General Awareness |
Secondary Teacher | Paper – 1 same as primary techer Paper -2 method Paper (100) and General awareness (50) |
higher Secondary Teacher | Paper -1 same as Primary teacher Paper-2 Method Paper (100) and General awareness (50 ) |
Bihar Bpsc Entrance Exam Question Paper Pdf Download
General studies Paper 2
सामान्य अध्ययन (General Studies ) के लिए दो shift में परीक्षा 24 अगस्त 2023 को लिया गया । जिसका प्रश्न पत्र डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
Morning Shift | Click here |
Evening shift | Click here |
Language Paper Shift 1 & 2
Morning Shift | Click here |
Evening Shift | Click here |
BPSC 9TH and 10th Subject wise
English | Click here |
Hindi | Click here |
Science | Click here |
Mathematic | Click here |
Social Science | Click here |
Bangali | Click here |
Urdu | Click here |
Sanskrit | Click here |
Arabic | Click here |
Persian | Click here |
Pali | Click here |
BPSC Teacher Question Paper 2023 11th and 12th
English | Click here |
Hindi | Click here |
Science | Click here |
Mathematic | Click here |
Social Science | Click here |
Maithili | Click here |
Bangali | Click here |
Urdu | Click here |
Sanskrit | Click here |
Arabic | |
Persian | |
Pali | Click here |