HomeNotice CG police si Previous Year Question Paper in hindi &...

[ Download ] CG police si Previous Year Question Paper in hindi & english

Cg police si bharti 2023 की तैयरी करने वाले अभ्यर्थियों Previous Year पूछे गये question Paper को Pdf Download करके practice करें ।

छत्तीसगढ़ सरकार ने cg police si bharti 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है । अगर आप इस परीक्षा को देने के इच्छुक उम्मीदवार है तो आपको cg में पूछे गए पिछले साल के प्रश्नों को हल कर लेना होगा ।

Cg police si 2023 Details

apply started date Click Here
last date Coming Soon
Notification Download
cg police admit card

cg police si vacancy 2023

post का नाम कुल संख्या
सब इंस्पेक्टर 577
प्लाटून कमांडर247
सूबेदार58
एसआई स्पेशल ब्रांच69
एस आई फिंगरप्रिंट06
एसआई क्वेश्चन डॉक्यूमेंट 03
एस आई कंप्यूटर06
एसआई रेडियो09

Cg police si eligibility 2023

  • Cg police si 2023 की form के लिये छत्तीसगढ़ के निवासी होना चाहिए ।
  • सब इंस्पेक्टर एसआई , प्लाटून कमांडर , सूबेदार , और ऐसा स्पेशल ब्रांच पोस्ट के लिये स्नातक होना चाहिए ।
  • SI finger print और ऐसा ही क्वेश्चन डॉक्यूमेंट के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में स्नातक उतीर्ण अभ्यर्थी ही फॉर्म भरेंगे ।
  • एसआई कंप्यूटर के लिये कंप्यूटर में B.Sc या BCA होना चाहिये ।
  • ऐसा ही रेडियो के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है ।

Cg police si Pre Exam Question pattern 2023

  • Cg police si की Pre exam में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • प्रत्येक एक प्रश्न 3 अंको का होगा । कुल 300 अंकों का Pre exam होंगे ।
  • अभी तक जारी नोटिफिकेशन में नेगटिव मरकिंग के में कोई जानकारी नहीं दिया गया ।
  • Previous Year question Paper के पैटर्न पर पूछे जाने वाला है ।

Cg Police si Mains exam Pattern 2023

Cg police Mains में कुल 5 प्रश्न पत्र कराये जाएंगे ।

प्रथम प्रश्न पत्र :-

  • 2 घंटे का होगा ।
  • हिंदी के प्रश्न 125 अंक के होंगे और अंग्रेजी के प्रश्न 75 अंक के कुल 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

द्वितीय प्रश पत्र :-

  • समय 3 घंटे दिया जायेगा ।
  • सभी प्रश्न सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से पूछे जाने है ।

तृतीय प्रश्न पत्र :-

  • 2 घंटे की होगी ।
  • 200 अंक का होगा ।
  • एप्टिट्यूड से होंगे ।

चतुर्थ प्रश्न पत्र -:-

  • विज्ञान में भौतिक , रसायन एवं गणित से प्रश्न होंगे ।
  • समय सीमा 2 घंटे की होगी ।
  • 200 अंक की होगी ।
  • उप निरीक्षक ( एस आई फिंगरप्रिंट , एसआई रेडियो एसआई क्वेश्चन डॉक्यूमेंट ) के लिए अनिवार्य होगा ।

पंचम प्रश्न पत्र -:-

  • एस आई कंप्यूटर के लिये अनिवार्य होगा ।
  • कंप्यूटर विज्ञान से पूछे जाएंगे ।
  • कुल 200 अंक का होगा ।
  • 2 घंटे का समय दिया जाएगा

Cg police si final merit list 2023

cg polic si का फाइनल मेरिट लिस्ट में नीचे दिए गए लिस्ट के नंबर जोड़े जाते है ।

  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • साक्षात्कार के अंक
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल के उम्मीदवारों को 10 अंक बोनस के रूप में जोड़ा जाएगा ।

Download cg police si Previous Year Question Paper in hindi

Cg police si Pre exam question paper Click here
Cg police si Mains exam Question Paper Click Here
cg police si paper

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments