Homecurrent affairsCurrent Affairs October 2023 Hindi

Current Affairs October 2023 Hindi

Current Affairs October 2023 in hindi | monthly Current Affairs 2023 | october month current af fairs 2023

जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 कब से कब तक हुआ हैं ।

27 ओक्टोबेर से 5 नवम्बर तक हुआ प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी ने इसे मेजबानी की हैं।

मलेशिया में नया राजा कौन बना है ।

सुल्तान इब्राहिम बने मलेशिया के नए राजा 31 जनवरी, 2024 को वर्तमान राजा अल-सुल्तान अब्दुल्ला से पदभार ग्रहण करेंगे । सुल्तान इब्राहिम को 17 वां राजा चुना गया है।

एशियाई पैरा खेलों में एक ही सत्र में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बानी हैं

भुजाहीन तीरंदाज शीतल बानी पहली महिला भारतीय जिन्होंने तीरन्दाजी में जीत हाशिल की है । जम्मू कश्मीर की 16 वर्ष की महिला पैरों से तीर चलती हैं ।

BCCI ने किसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया ?

बीसीसीआई ने भरतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच के रूप में अमोल मजूमदार को मुख्य कोच बनाया हैं । जिनसे पहले अस्थायी कोच के रूप में रिषिकेश कानिटकर इस पद पर थे ।

चुनाव आयोग ने किस अभिनेता को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया है ?

राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव और आने वाले आम चुनाव 2024 के लिए नेशनल आइकन के रूप में चुना हैं ।

विलय दिवस का मनाया जाता है ?

विलय दिवस 2023 कश्मीर को 1957 में विलय पत्र पर हस्ताक्षर की स्मृति को याद रखने के लिए 26 अक्टूबर को विलय दिवस मनाया जाता हैं ।

चेतन भगत को अपना ब्रांड एंबेसडर किसने नियुक्त किया हैं ।

एड टेक स्टार्टअप HENRY HARVIN एजुकेशन ने हाल ही में भारत के युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाने के उद्देश्य लेखक और वक्त चेतन भगत को अपना ब्रांड मिस्टर नियुक्त किया है ।

किस नाम से तमिलनाडु राज्य सरकार ने लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयास किया हैं

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रोजेक्ट नीलगिरि तहर के नामक एक पहल की शुरुआत किया हैं ।

आईआरसीटीसी के सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है |

संजय कुमार जैन को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है जो 1990 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी हैं ।

2023 में अंतर्राष्ट्रीय हकलाहट जागरूकता दिवस की थीम क्या है ?

दुनिया भर में लगभग 1.5% लोग हकलाहट का शिकार है । लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाई जा सके इसीलिए इसे हर साल 22 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हकलाहट जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है 2023 में इसका थीम रखा गया है ” One Size Does Not Fit All ”

वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह 2023 का थीम क्या था ?

हर साल 24 से 31 अक्टूबर को वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह के रूप में मनाया जाता हैं । इस बार का थीम ” डिजिटल स्थान में मीडिया और सूचना साक्षरता एक सामूहिक वैश्विक एजेंडा ” है । 2021 में , सयुक्त राष्ट्र महासभा ने मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह को मान्यता दी ।

भारत का कौन सा एयरपोर्ट बना विश्व का नंबर वन पंक्चुअल एयरपोर्ट बना है ?

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पिछले 3 महीना से लगातार दुनिया के सबसे समय के पाबंद एयरपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया है

हैदराबाद एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला हैं ।

नितिन गडकरी पर बनी फिल्म का नाम क्या है ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जीवनी पर बनी फिल्म का नाम ” गडकरी ” रखा गया है । जो 27 अक्टूबर को रिलीज होगी ।

कौन आ राज्य श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय करने वाला पहला राज्य बन हैं ?

झारखंड देश का पहला राज्य है जहाँ श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय किया है । यह तीन स्तर के होगा । जल्द ही ओला उबर सहित ऑनलाइन डिलीवरी बॉय के लिए भी न्यूनतम मजदूरी तय करने वाला हैं ।

विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियन 2023 कौन बना हैं ?

17 वर्षीय रौनक साधवानी इटली में दमदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 20 विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियन बनें हैं । भारत में महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले रौनक ने 11वे राउंड में जीत हासिल की थी ।

केरल ने पहली 3 डी प्रिंटेड इमारत का किया उद्धाटन जिसका नाम क्या हैं ।

तिरुवनंतपुरम में केरल राज्य की पहली 3 डी प्रिंटेड से बने इमारत का नाम ” अमेज – 28 ” रखा गया हैं । 380 वर्ग फुट की इमारत पीटीपी नगर में राज्य विनिर्माण केंद्र में बनाई गईं हैं ।

विश्व पशु दिवस 2023 का थीम क्या था ?

2023 में विश्व पशु दिवस की थीम ” Great or Small , Love them all ” था । यह दिवस प्रति वर्ष 4 अक्टूबर को मनाया जाता हैं ।

एशियन गेम्स 2023 में 5000 मीटर में किसने गोल्ड जीत हैं ?

एशियन गेम्स 2023 में 5000 मीटर में पारुल चौधरी ने गोल्ड मैडल जीत है । यह तीसरी भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गई हैं ।

किसे world cup 2023 के लिए वैश्विक राजदूत बनाया गया हैं ।

भारत रत्न से समानित सचिव तेंदुलकर को कॉर्ल्ड कप 2023 के लिए वैश्विक राजदूत के रूप में चुना हैं ।

2023 में स्तन कैंसर जागरूकता माह के बारे में सब कुछ

1 से 31 अक्टूबर तक ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के रूप में हल साल बनाया जाता हैं । इसका उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों को इसके प्रति जागरूक करना हैं ।

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2023 की थीम क्या थी ?

2023 में राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह का थीम ” Partnerships for wildlife Conservation ” रखा गया था । 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments