Homecurrent affairsTokyo Olympics 2021 in hindi | टोक्यो ओलंपिक 2021

Tokyo Olympics 2021 in hindi | टोक्यो ओलंपिक 2021

Tokyo में खेले जाने वाले Olympics को जो 2020 में होना था उसे 2021 में खेला जा रहा हैं । इसके पीछे कोविड -19 महामारी है । इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को इकट्ठा किया गया है जिससे competitive exam पूछे जाने की संभावना है ।

Tokyo Olympics 2021 के उद्घाटन समारोह से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न

Tokyo Olympics 2021 के उद्घाटन समारोह में भारत के कुल 20 खिलाड़ी शामिल हुए । ध्वजवाहक के रूप में मनप्रीत सिंह और एम सी मैरीकॉम है ।

खेल के नाम खिलाड़ियों की संख्या
टेबल टेनिस4
नौकायन4
तलवार बाज 3
मुक्केबाज8
हॉकी1

Tokyo Olympics 2021 schedule

भारत की खिलाड़ियों को कितने तारीख को खेलना है इसकी सूचना जारी किया गया है । भारत के 125 से अधिक खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया हैं और भारतीय दल में 228 सदस्य हैं । जिनमें अधिकारी खोज सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं । टोक्यो ओलंपिक 2021 की शेड्यूल के लिए नीचे लिंक दिया गया है .।

official website : https://olympics.com/

टोक्यो में कितनी बार ओलंपिक्स खेले गए हैं

टोक्यो में 2021 मिलाकर 2 बार खेले गए है । इससे पहले 1964 में ओलिंपिक की मेजबानी किया था।

भारत ओलंपिक 2021 मिलाकर कितनी बार ओलंपिक में शामिल हुआ है

2021 को लेकर भारत 25वीं बार खेल में हिस्सा लिया है ।

ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पहली बार एक अमेरिकी महिला शामिल हुई है उसका नाम क्या है —- जिल बाइडेन ।

ओलंपिक2021 के उद्घाटन समारोह में जापान की प्रसिद्ध किस गायिका ने राष्ट्रगान गाया —– मिसिया

ओलंपिक2021 के पांच चक्र या रिंग को किससे बनाया गया है ?

इन रिंग या चक्र को उन पेडों से तैयार किया गया है , जिन्हें ओलंपिक 1984 के दौरान जापान के खिलाड़ियों ने लगाया था ।

खेलों में योगदान देने के लिए आईओसी ने बांग्लादेश के किस नोबल पुरस्कार विजेता को ‘द ओलंपिक लॉरेल ‘ पुरस्कार से सम्मानित किया —– मोहम्मद यूनुस को

समारोह की शुरुआत टोकियो 2020 के प्रतीक को प्रदर्शित करने के लिए कितने सेकेंड तक नीली और सफेद रंग की आतिशबाजी की गई –— 20 सेकंड

Tokyo Olympic 2021 medal list in hindi

टोक्यो ओलंपिक 2021 में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का नाम और किस खेल से संबंधित है ।

खिलाड़ी का नाम खेल का नाम पदक
मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग 49kg सिल्वर
पीवी सिंधु बैडमिंटनब्रोंज
लोवलीन बोरगोहेन बोक्सिनकांस्य पदक
टोक्यो ओलंपिक 2021 ओकपुरुष हॉकीकांस्य पदक
रवि दहिया कुश्ती सिल्वर
नीरज चोपड़ाjavlin thorwगोल्ड
बजरंग पुनिया पहलवान कांस्य पदक
Tokyo Olympics 2021 medal list

pv sindhu olympics 2021 in hindi

pv sindhu ने olympics 2021 में He Bingjiao चाइनीस खिलाड़ी को हराकर काश पदक जीती है । यह womens बैडमिंटन सिंगल्स में पदक जीत है । इससे पहले रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीता है ।

पीवी सिंधु पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई है जो दो ओलंपिक मेडल जीती है ।

पीवी सिंधु को भारत के और कितने आवाज आवाज भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया

  • पद्म भूषण अवार्ड 2 जनवरी 2020 में
  • पदम श्री मार्च 2015 में
  • राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 29 अगस्त 2016
  • अर्जुन अवॉर्ड 24 सितंबर 2013

Lovlina borghain olympics 2021 in hindi

बॉक्सर लवानिया बोरगोहेन ने 69 kg भार वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच गए उन्होंने वाटर फाइनल में चीनी ताइपे की नियम चीन व्हेन को करारी शिकस्त दी। कस्य पदक जीत कर अपनी अगल पहचान बनाई है ।

Tokyo Olympics 2021 india hockey पुरूष टीम ने कस्य पदक जीता ।

लगभग 41 सालो का बनवास खत्म तब हुआ जब भारतिय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता । अपनी पूरा पहचान को फिर से हासिल करने में अब अधिक समय नही लगाने वाला ।

kamalpreet Kaur Olympics 2021| कमलप्रीत कौर ओलिंपिक 2021

कमलप्रीत कौर ने Women’s Discus खेलती है । यह पहली बार ओलंपिक में भाग ली है ।

टोक्यो ओलिम्पिक 2021 समापन समारोह में क्या खास रहा ।

  • 10 भारतीय एथलीटों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
  • समापन समारोह में कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने थामा तिरंगा
  • समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने दिखाई दिए खिलाड़ी ।

बंजग पुनिया टोक्यो ओलंपिक 2021

7 आगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक 2021 में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता ।

  • टोक्यो ओलंपिक 2021 के समय बजरंग पूनिया के कोच कौन है —- शाको बेटानीडीस
  • 2018 विश्व चैंपियनशिप में बोलना कौन सा पदक जीता था —- सिल्वर मेडल
  • बजरंग पुनिया कहां के रहने वाले हैं हरियाणा
  • एफ आई सी सी आई द्वारा किस वर्ष सपोर्ट पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था 2020

नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2021

07-08-2021 को जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया । उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का रहा । यह भारत के इतिहास में 100 वर्षों में ट्रैक ऐंड फील्ड से पहला मेडल है । मीरा चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बने ।

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की प्रमुख उपलब्धि

  • एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक
  • राष्ट्रमंडल खेल में 2018 में स्वर्ण पदक।
  • एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक
  • विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016 में स्वर्ण पदक
  • दक्षिण एशियाई खेल 2016 में स्वर्ण पदक

अगला ओलंपिक कहां खेला जाएगा

पेरिस ओलंपिक 2024
लॉस एंजेलस 2028
ब्रिसबेन ओलंपिक

अन्य पढ़े

Q’s. पदक तालिका ओलंपिक 2020 में भारत का स्थान क्या है ?

Ans :- 48

Q’s. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनी

Ans :- लवलीना बोरगोहेन

Q’s. ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बने ?

Ans :- नीरज चोपड़ा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments