Homecurrent affairsCurrent Affairs march In Hindi 2021

Current Affairs march In Hindi 2021

Current affairs march in hindi 2021 इसमें मार्च  माह के सभी घटनाओं को आधार पर तैयार किया गया है ,  जैसे – लेख , या किसी महत्वपूर्ण घटना इत्यादि ।  जो सभी सरकारी नौकरी के परीक्षा में मदद मिलेगी ।

 

30 मार्च को कौन सा अंतरास्ट्रीय दिवस मनाया जाता है —- विश्व द्विध्रुवी दिवस और वर्ल्ड डॉक्टर्स डे

हाल ही में किस रेलवे स्टेशन पर ड्रोन की सुविधा शुरू की गई है — – पुणे रेलवे स्टेशन

हाल ही में टाटा मोटर्स के द्वारा अपनी गाड़ी की बिक्री को आसन करने के किस बैंक के साथ MOU साइन किया है ——- SBI

हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ है —— इंडोनेशिया

भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने हाल ही में किस शहर में ” बंगबंधु ” संग्रहालय का उद्घाटन किया है ——— ढाका

किस बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर के. सी. चक्रवर्ती का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है ——- RBI

हाल ही में किसे सार्वजनिक उद्धम SCOPE के स्थायी सम्मेलन की नई अध्यक्ष चुना गया है ——- सोमा मोंडल

SCOPE – standing conference of public Enterprises

हाल ही में uidai के नए SEO किसे चुना गया है ——– सौरभ गर्ग

हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय शृंखला कितने मैच के अंतर हराया है —— 2-1

हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी किस पुस्तक का नया संस्करण उपलब्ध कराया है —-परीक्षा योद्धा

 

27 मार्च2021 को कौन कौन सा डे मनाया जाता है —- वर्ल्ड थिएटर डे और आर्म्ड फोर्सेस डे (म्यांमार )

27 मार्च 2021 को किस एक्सरसाइज का समापन किया गया है —- उत्तरप्रदेश (कुशीनगर जिला में )

हाल ही में मशहूर फिल्म अभिनेत्री का निधन हो गया —- निम्मी (पूरा नाम — नवाब बनो )

26 मार्च 2021 को 28वे हुनर हाट का आयोजन किस राज्य में हुआ —-गोवा

इसका थीम — vocal for local

26 मार्च 2021 को इंडो कोरियन पार्क किस राज्य में लांच किया गया —- दिल्ली

हाल ही में ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसकी प्रतिमा का अनावरण किया है —- शाहिद मेजर मोहित शर्मा (इसनके नाम पर एक फ़िल्म बनाई जा रही है जिसका नाम इफ्तिखार है )

26 मार्च 2021 को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत कितने शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए श्री प्रकाश जावड़ेकर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है —– 132 सीटी

हाल ही में केंद्रीय संवीक्षा केंद्र और IEPFAका मोबाइल ऐप किसके द्वारा लॉन्च किया गया —- निर्मल सीतारमण के द्वारा
इस ऐप का थीम है — digital empowered india

26 march 2021 ko जनजातीय टीवी पहल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है —- डॉ हर्षवर्धन गोयल

हाल ही में कुरनूल एयर पोर्ट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है — आंध्रप्रदेश (6th एयरपोर्ट है जिसका नाम नरसिम्हा रेड्डी के नाम पर रखा गया है । )

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है —– संजीव कुमार

 

24 मार्च 2021 को कौन सा इंटरनेशनल डे मनाया जाता है —- world TB day
इस बार का थीम है — the clock is ticking.

23 march को किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती है —डॉ राम मनोहर लोहिया

23 मार्च 2021, पॉवर ग्रिड द्वारा लॉंच हुए ई- टेन्ड्रिंग पोर्टल का क्या नाम है —- प्रणीत

23 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में किस देश के साथ सहमति ज्ञापन को मंजूरी दी है — जापान

हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा किस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है —-एक्सटेंशन ऑफ जेटी

हाल ही में भारत ने 100 टन वाले दो मोबाइल हार्बर क्रेन किस देश भेजा है —— ईरान

हाल ही में सामिया सुहुल हसन किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बानी —- तंज़ानिया

23 मार्च 2021 को किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्ध्दशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है —-Krunal pandya ।

23 मार्च 2021 को किस राज्य ने महात्मा गांधी के उस राज्य में पहली बार यात्रा के100 साल पूरे होने पर डाक टिकट जारी किया है —- ओडिशा

 

22 मार्च 2021 को मनाये जाने वाले वर्ल्ड वाटर डे का थीम क्या है —- valuing water

22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली जल शक्ति अभियान का थीम क्या है —– कैच द रेन (catch the rain )

21 march 2021 को INS 310 कौन सी जुबली बनाई गई है —- . Diamond jublee

हाल ही में SERB वीमेन एक्सीलेंस आवर्ड किसे दिया गया —- डॉ शोभना कपूर

SERB — science and engineering research Board

हाल ही में लॉन्च हुआ है , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम का नाम क्या है —- USIAI
the us india artificial intelligence.

हाल ही में रेलवे ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया है , किससे संबंधित है — महिला अपराध से

हाल ही में भारत ने कितने हजार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लिया गया है —- 70 हजार

श्री नरेन्द्र कुमार वयस और श्री नरेश कुमार चंद्रवंशी को हल ही में किस उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किस राज्य का किया गया है —– छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का

21 मार्च 2021 को किस पारा एथलीट ने संयुक्त अरब अमीरात में पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण जीता है —- सिंहराज

 

20 मार्च को कौन सा इंटरनेशनल डे मनाया जाता है —- इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस
इस साल की थीम है — happiness for all , forever (  इसकी शुरुआत 2013 में कई गई थी )

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021  में फ़िनलैंड चौथी बार पहले साथ पर है । भारत का स्थान 149 देशों में से 139 है ।  चीन  (84) , नेपाल (87) , बांग्लादेश (101)  पाकिस्तान 105 , श्रीलंका (129 ) और मयम्मार (126)

वर्ल्ड स्पैरो डे भी 20 मार्च को मनाया जाता है । इस बार का थीम —  ई लव स्पैरो

20 मार्च को ही वर्ल्ड ऑरल हेल्थ डे भी मनाया जाता है ।

19  मार्च 2021 को  , मिलन -2टी  एन्टी टैंक गाइडेड मिसिलो के लिए रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ अनुबंध किया है — भारत डायनामिक्स

हाल ही में  वर्ल्ड बैंक ने बांग्लादेश को टीकाकरण के लिए कितनी  डॉलर की वित्तीय सहायता दी । —-  200 डॉलर  मिलियन
रेस कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया है ।

19 मार्च 2021 को , एक भारत श्रेष्ठ भारत वेबिनार में कौन से राज्य शामिल हुए —- जम्मू कश्मीर , लद्दाख और तमिलनाडु

19 मार्च 2021 को , सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कौन सी वर्ष गाठ मनाई गयी —– 82वी

19 मार्च 2021 को अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर किस राष्ट्र के रक्षा सचिव भारत आए —– संयुक्त राज्य अमेरिका

63वे ग्रैमी अवार्ड्स में किसे अपने  लॉक डाउन एल्बम फोकलोर के लिए ‘अल्बम द ईयर ‘ से सम्मानित किया गया —– टेलर स्विफ्ट

भारत में हर वर्ष 16 मार्च को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है —– राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

16 मार्च 20121 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन की —- फ़िनलैंड (हजार छीलो की भूमि भी कहा जाता है फ़िनलैंड )
सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री फ़िनलैंड के सन्न मरीन
(35 वर्ष )
हल ही में किस राज्य सरकार की कैबिनेट ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण करने संबंधी रोज़गार नीति को मंजूरी दी है  —-  झारखंड कैबिनेट

पहला राज्य  आंध्र प्रदेश  है जो निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण दिया है

किस भारतीय खिलाड़ी ने टी-20 में अपने 3 हजार रन पुरे करने वाला विश्व का पहला बैट्समैन बन गया है —- विराट कोहली

हल ही में खबरों में  देखा गया है , AEG12 क्या है —-एक मच्छर प्रोटीन

हल ही में  लोलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय फ्रेसर कौन है —– भवानी देवी

हल ही में गोवा के मशहूर व्यक्तित्व लक्ष्मण पाई का  निधन 95 वर्ष की उम्र में हो गया है , इनका संबंध किस क्षेत्र से था —- चित्रकला

15 मार्च 2021 को जाने  माने कथ कली नर्तक का 105 वर्ष की आयु में निधन हो गया , उनका नाम क्या है ——- चेमांचेरी कुह्निरमन नायर   (केरल )

किस राज्य ने योग के प्रचार , नियमन , प्रशिक्षण के लिए योग आयोग स्थापित करने के लिए एक विधेयक पारित किया —-  हरयाणा

16 मार्च 2021 को , किस नदी को केंद्र में रखते हुए, श्री रामनाथ कोविंद ने पर्यावरण तथा संस्कृति तथा संस्कृति संरक्षण को विकास का आधार  स्तंभ बताया —–   गंगा नदी

खादी और ग्रामोद्धोग आयोग द्वारा शुरू की जाने वाली अनूठी परियोजना का नाम बताइये —  मधुमक्खी बाड़ परियोजना

हाल ही में , राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में कितने क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र की स्थापित किया है — 7

हाल ही में किस फुटबॉल खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा गोल करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया —-  क्रिस्टियानो रोनाल्डो

16 मार्च 2021 को किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को जेल की सजा हुई है   ——   बोलीविया ( राष्ट्रपति का नाम — जिनिन एनेज़ )

16 मार्च 2021 को , लॉन्ग जम्प प्रतिस्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक्स के लिये किस भारतीय खिलाड़ी ने जगह बनाई है —–  श्रीशंकर मुरली

16 मार्च को नितिन गडकरी ने ” nest of the recluse ” पुस्तक का लोकार्पण किया है यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है —  सुचिता मलिक

16 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस निगम को बंद करने की मंजूरी दी है —- हस्तशिल्प और हथकरघा निर्यात निगम लिमिटेड

हाल ही में , भारतीय नौसेना और बहरीन नौसेना ने किस ऑपरेशन के तहत फारस की खाड़ी में एक साथ युद्ध अभ्यास किया —- ऑपेरशन संकल्प ( आईएनएस तलवार  भारत की ओर से , अल मुहर्राक़  बहरीन की ओर से

हाल ही में 11वी CII राष्ट्रीय मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 में रोल मॉडल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है — – NTPC

Cii  ( confederation of indian industry ). का थीम 2020-21 के लिए है — building india for a new world lives, liveihood, growth.

हाल ही में किस व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद का अगला निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी बनाया गया है — दीपक मिश्रा

विश्व पाई दिवष किस दिन मनाया जाता है — 14 मार्च (अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्मदिन भी इसी दिन हुआ था ।)

15 मार्च को विश्व भर में कौन सा दिबस मनाया जाता है — विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
इसका थीम — takle plastic pollution

हाल ही में विख्यात लोक गायक दप्पू खान का निधन हो गया है , उनका संबंध भारत के किस राज्य से रहा । — राजस्थान ( पधारो म्हारे देस के गीतकार है ।

हाल ही में रावलपिंडी स्टेडिम का नाम किस खिलाड़ी के नाम पर कर दिया गया है — शोएब अख्तर
इकांना स्टेडियम का नाम अब अटल बिहारी अंतरास्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिम किया गया है ।

इसरो ने हाल ही में किस साउंडिंग रॉकेट को लॉन्च किया है — RH -560

14 मार्च 2021 को विजय हजारे ट्राफी के एकल संस्करण में 800 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी का नाम बताई — पृथ्वी शॉ

नेशनल अवार्ड विजेता डायरेक्टर एस पी जननाधान का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है — 61 वर्ष की आयु में ।

हाल ही में कितने लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से संयानित करने की घोषणा की गयी है — 20 लेखकों को

 

किस अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री हामेद बकायोंको का हाल ही में निधन हो गया — आइवरी कोस्ट

अंतरास्ट्रीय योग दिवस 2021 के लिए 100 दिनों की उल्टी गिनती ,किस दिन से शरू की जा रही है — 14 मार्च 2021

14 मार्च 2021 को जल शक्ति मंत्रालय ने किस ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया — जल गुणवत्ता सूचना प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (WQMIS )
WQMIS – water quality information management system portal

स्विट्जरलैंड के बाद किस देश ने हाल ही में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की बात की है — श्रीलंका

हाल ही में खबरों में देखा गया 2001 FO32 क्या है — क्षुद्रग्रह

हाल ही में किस हवाई अड्डे ने मार्च 2021 में भारत का पहला समर्पित एक्सप्रेस कार्गों टर्मिनल लॉन्च किया है — केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( बेंगलुरु ) यह ऑपरेट एक्सप्रेस इंडस्ट्री कॉउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जायेगा ।

13 मार्च 2021 को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुनर हाट के कौन सा संस्करण का उद्घाटन हुआ — 27th

13 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के किस परिसर का उद्घाटन किया —- new green campus

युथ एम्पोवेर्मेंट शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किस ने किया — नितिन गडकरी ने

13 मार्च 2021 को , उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने किस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया —— कालानमक चावल महोत्सव (सिद्धार्थ नगर जिले में )

 

ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए त्रिपुरा के सीएम ने शुरू किया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘जागृत त्रिपुरा’

लोकतंत्र रिपोर्ट में भारत को ‘मुक्त’ से ‘आंशिक रूप से मुक्त’ राष्ट्र का दर्जा दिया गया । रिपोर्ट का शीर्षक “विश्व में स्वतंत्रता 2021- घेराबंदी के तहत लोकतंत्र (Freedom in the World 2021 – Democracy under Siege)” है ।

लिगिया नोरोन्हा बनी संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव ।

कोटक महिंद्रा बैंक ने वेतन खाते संभालने के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी की ।

मोहनकृष्ण बोहरा को किया जाएगा साल 2020 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित । इनकी आलोचना की हिंदी पुस्तक, तस्लीमा: संघर्ष और साहित्य को दिया जाएगा। के.के. बिड़ला फाउंडेशन ने नई दिल्ली में यह घोषणा की। ये पुस्तक 2016 में प्रकाशित हुई थी।

ऑस्ट्रेलिया में बनेगा दुनिया का पहला प्लैटिपस अभयारण्य ।

WAN-IFRA ने द हिंदू ग्रुप को ‘चैंपियन पब्लिशर ऑफ द ईयर’ 2020 का नाम दिया ।

खेलो इंडिया विंटर नेशनल गेम्स में जम्मू-कश्मीर शीर्ष स्थान पर रहा ( 11 स्वर्ण, 18 रजत और 5 कांस्य पदक ) ।

मैरी कॉम AIBA की चैंपियन और दिग्गज समिति की अध्यक्ष नियुक्त ।

UNGA ने भारत की पहल पर 2023 को ‘मोटे अनाज का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ घोषित करने का प्रस्ताव स्वीकार किया ।

बेंगलुरू, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी सरकार के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (Ease of Living Index) 2020 में शीर्ष शहर के रूप में उभरा है. 111 शहरों में से पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर था. स्मार्ट सिटीज़ प्रोग्राम के तहत कुल 111 शहरों ने, 2020 में किए गए मूल्यांकन अभ्यास में भाग लिया ।

कीरोन पोलार्ड एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज। किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में हर्शेल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका) और युवराज सिंह (भारत) के बाद एक ओवर में छह छक्के मारने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

विश्व बैंक ने सौर रूफटॉप परियोजनाओं के लिए बनाई $100 मिलियन की गारंटी योजना ।

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के उच्चायुक्त बने मनप्रीत वोहरा

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Security Day): 04 मार्च पहला राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (NSD) 1972 में आयोजित किया गया था ।
भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना: 19 नवंबर 1998 ।
भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का मुख्यालय: नई दिल्ली ।

स्वदेशी रूप से विकसित “स्पेक्ट्रोग्राफ” नैनीताल में स्थापित ।यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 3.6-m देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप (डीओटी) पर स्थापित किया गया है।

हुरुन की ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में इलॉन मस्क टॉप पर

इज़राइल ने आधिकारिक तौर पर संयुक्त अरब अमीरात का पहला राजदूत प्राप्त किया

ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (ABAP) के प्रमुख नरेंद्र गिरि और पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण ने किया है । यह महोत्सव उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) और गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMDN) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है ।

संयुक्त राष्ट्र निकाय ने LDC से बांग्लादेश स्नातक की सिफारिश की

घाना COVAX वैक्सीन प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला राष्ट्र बना

वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने ईएनसी प्रमुख का पदभार संभाला

भारत ने रक्षा क्षेत्र में श्रीलंका को ‘पहली प्राथमिकता’ वाला साझेदार बताया

01 मार्च 2021 को 45वां सिविल लेखा दिवस मनाया गया

डॉ. हर्षवर्धन ने किया ग्लोबल बायो इंडिया 2021 का उद्घाटन

रूस ने लॉन्च किया पहला आर्कटिक-मॉनिटरिंग सैटलाइट ‘अर्कटिका-एम’

Current Affairs march in hindi 2021 के अलावा पिछले महीने के कर्रेंट अफेयर्स के लिए आप यहाँ से

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments