HomeNoticeRrb Group D Normalisation Formula 2022 in hindi

Rrb Group D Normalisation Formula 2022 in hindi

Rrb group d की लिखित परीक्षा कई shift में होने के कारण Normalisation Formula का उपयोग करके परिणाम घोषित किया जाता है ।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉर्मलिजेसन में अधिक अंतर होने के कारण Rrb group D Normalisation Formula 2022 लाया है जिसमें Percentile formula को लागू किया गया है । जो शिफ्ट वाइज उपस्थित अभ्यर्थियों और प्राप्तांक के आधार पर निकला जाएंगे ।

Rrb Group D normalisation formula details in hindi

संस्था रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
नॉर्मलिजेसन फार्मूलाप्रेसेंटीले फार्मूला
लागू होगाशिफ्ट वाइज
परीक्षा का नामआरआरबी ग्रुप डी
लागू वर्ष2022
RRB Group d 2022 Normalisation Formula

railway group d normalisation formula In hindi

रेलवे की परीक्षा कई शिफ्ट में होने के कारण इसमे नॉर्मलिजेसन की फार्मूला का उपयोग किया जाता रहा है । यह कोई नई बात नहीं है कि ऐसा पहली बार हो रहा है । सभी अभ्यर्थी इस बात से अवगत है कि अगर एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा होगी तो उसमें railway normalisation formula लगेंगे । पहले से लगाई जाने वाली फॉमूल को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस बार लागू नहीं किया है । 2022 में हो रहे rrb groud d या Level 1 के परीक्षा के लिये railway group d normalisation formula 2022 में लाया गया है । आइये इसे विस्तार से समझते है ।

कैसे Rrb Group D Percentile formula 2022 उपयोग किया जाता है ।

  • यह शिफ्ट वाइज लागू होगा ।
  • प्रत्येक शिफ्ट में उपस्थित अभ्यर्थी से भाग दिया जायेगा । आपके द्वारा प्राप्त अंक के बराबर से नीचे अभ्यर्थियों की संख्या गुणे 100 से ।
  • उसके बाद सभी शिफ्ट में इसी तरह अभ्यर्थियों का परसेंटाइल निकाला जाता है ।
  • रिक्ति के आधार पर अधिक से कम परसेंटाइल की और आते हुए अभ्यर्थी का चयन कर लिया जाता है ।
  • अगर किसी अभ्यर्थी का परसेंटाइल बराबर होता है तो उनके जन्म तिथि के अनुसार चयन किया जाता है ।
  • जिसका उम्र अधिक है उसका पहले और जिसका कम है उसको बाद में चयन किया जाता है ।

रेलवे के पिछले साल के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर के के लिये नीचे लिंक दिया गया है ।

Rrb Group d Previous Year Question Paper
Rrb NTPC Question Paper 2021
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments