HomeSsc Exam NotesBihar GK in Hindi ( बिहार के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान और सामान्य...

Bihar GK in Hindi ( बिहार के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन )

Bihar gk in hindi : बिहार जीके में बिहार के समान्य ज्ञान के साथ साथ बिहार के एग्जाम में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों पर आधारित प्रश्न भी दिये गए हैं । बिहार के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (Bihar GK) हिंदी में”

बिहार से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

स्थापना1 अप्रैल , 1912 (बिहार ओडिशा सहित प्रेसिडेंसी से अलग )
स्थापना दिवस22 मार्च
राजकीय चिन्हबोधिवृक्ष (पीपल )
राजकीय पशुबैल
राजकीय पक्षीगौरैया
राजकीय फूलगेंदा
राज्य का प्रतीक चिन्ह स्वास्तिक के बीच बोधिवृक्ष
राजकीय मछलीदेशी मांगुर
राजभाषाप्रथम हिंदी , द्वितीय उर्दू
प्रमुख भाषाएंमगही , मैथिली , भोजपुरी , वज्जिका एवं अंगिका
प्रथम विभाजन1936 (ओदिशा को अलग प्रांत के दर्जा )
द्वितीय विभाजन15 नवंबर 2000( झारखंड को अलग राज्य का दर्जा
राज्य की राजधानीपटना (स्थापना 1541 ई )
पटना का संस्थापकशेरशाह सूरी (सुर वंश ) 1540-45 ई
पटना का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र (स्थापना 461 ई . पु. )
पाटलिपुत्र का संस्थापकउदायिन /उदयन (हर्यक वंश )
उत्तर से दक्षिण लंबाई345 किलोमीटर
पूर्व से पश्चिम चौड़ाई483 किलोमीटर
समुद्र तल से औसत ऊंचाई173 फिट (लगभग 53 मीटर )

बिहार का भौगोलिक परिचय

आकृतिआयताकार
क्षेत्रफल94163 वर्ग किलोमीटर
भारत के कुल क्षेत्रफल का हिस्सा2.86 प्रतिशत
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत मे बिहार का स्थान12 वां
भौगोलिक सीमाएँउत्तर में नेपाल , पूर्व में पश्चिम बंगाल ,पश्चिम में उत्तर प्रदेश तथा दक्षिण में झारखंड
राज्य की सीमा से लगने वाले राज्य की संख्या3 ( पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश , झारखंड ) सीमावर्ती देश नेपाल
बिहार में सर्वाधिक तापमान वाला स्थानगया ( औसतन 40″ – 50 ℃ )
बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्रबिहार के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में स्थित किशनगंज वाला क्षेत्र है ।
राज्य में औसत वर्षा987.2 मिलीमीटर
बिहार की प्रमुख नदियाँ गंगा , कोसी , बागमत , सोन , पुनपुन , गल्गु , गंडक , घाघरा , कर्मनाशा इत्यादि ।
बिहार का सर्वाधिक ऊंचा शिखरसिमेश्वर (875 मी. )
प्रमुख नगदी फसलगन्ना , तम्बाकू , आलू , पटसन इत्यादि
चीनी मिल की संख्या28 (11 केक्रियाशील )
प्रमुख जनजातियाँसंथाल , उरांव , मुंडा , रजवार इत्यादि
प्रमुख पर्व/त्यौहारछठ पूजा
सबसे बड़ा जिला पश्चिम चंपारण ( 5228.00 वर्ग किलोमीटर )
सबसे छोटा जिलाशिवहर (349 वर्ग किलोमीटर )
प्रमुख पर्यटन केंद्रगया , पटना , नालंदा , राजगीर , वैशाली , मनेर , बिहारशरीफ , पावापुरी
प्रमुख धार्मिक केंद्रबोधगया , पटना साहिब , पावापुरी , गया

बिहार के प्रमुख झीलें

कांवर झीलबेगूसराय
दुआ कुंडसासाराम
सीता कुंडसीतामढ़ी
मुचलिंडा झील बोधगया
घोड़ा कटोरा झीलनालंदा
  • गीली/ दलदली भूमि को स्थानीय भाषा में चौर कहते है ।
  • नदी के मार्ग परिवर्तन वाले झील को मन कहा जाता है ।
  • सरैया मन (बेतिया ) , पिपरा मन (पिपरा ) , मोती झील (मोतिहारी )

बिहार के प्रमुख झरने / जलप्रपात

जलप्रपात : – जब नदी की ढाल में अचानक / अकस्मात परिवर्तन आने से नदी तीव्र गति से पहाड़ो से नीचे गिरती है तो उसे जल प्रपात कहा जाता है ।

ककोलतनवादा – 47मी .
तेलहर जलप्रपात कैमूर
करकट जलप्रपातकैमूर
दुर्गावती जलप्रपातरोहतास – 90मी.
मंझर कुंड जलप्रपातसासाराम
धुँआकुंड जलप्रपातसासाराम
कर्मनाशा जलप्रपातबक्सर
जियार खुंदका छोटा प्रपातफुलवरिया नदी

गंगा में मिलने वाली बिहार की नदियाँ

कर्मनाशाचौसा के निकट
सरयूछपरा के निकट
कमलाकाढ़ागोला के निकट
कोसीकुरशेला के निकट
फल्गु उर्रेन (मुंगेर ) के निकट
सोनहरदी छपरा के निकट
बूढ़ी गंडकमुंगेर के निकट
गंडकपहलेजा के निकट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments