Homecurrent affairsकोविड 19 महत्त्वपूर्ण तथ्य | Covid-19 important point for exam

कोविड 19 महत्त्वपूर्ण तथ्य | Covid-19 important point for exam

COVID 19   से संबंधित सभी GK questions को   Hindi में दिया गया है ।

कोविड 19 महत्त्वपूर्ण तथ्य

WHO ने कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम COVID19 रखा है ।

Covid19 की पुष्टि सबसे पहले दिसम्बर, 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में हुई थी ।

Who ने 11 मार्च 2020 को इसे वैश्विक महामारी घोषित किया।
भारत मे कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में दर्ज किया गया । लक्षद्वीप एकमात्र क्षेत्र है जहाँ इसका कोई मामला नही आया ।
भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897 लागू किया ।

पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील 22 मार्च को किया गया । जो 23 मार्च को संपूर्ण भारत में पहली बार लॉक डाउन लग गया ।
हरियाणा पहला राज्य बना जो कोरोना को महामारी घोसित किया ।
पंजाब कोरोना वायरस के कारण पूर्ण कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य था ।

राजस्थान पहला राज्य था जो लॉक डाउन लगाया ।
इस से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए भारत मे पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में खोला गया ।

मुम्बई में रिलायंस के द्वारा भारत का पहला कोविड -19 समर्पित अस्पताल खोला गया ।

दिल्ली अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का पहला एयरपोर्ट बना जो परीक्षण टेस्ट की सुविधा शुरू किया।

18 जून 2020 को कर्नाटक ने मास्क दिवस मनाया।

इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए मणिपुर की KHUDOL पहल को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के शीर्ष 10 पहलों ने शामिल किया है ।

कोरोना प्रभावित देशों को विश्व बैंक ने 12 अरब डॉलर की राशि दी ।

कोविड – 19  (covid 19 ) के समय चलाए गए ऑपरेशन/मिशन

ऑपरेशन नमस्ते — यह ऑपरेशन भारतीय सेना द्वारा खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए चलाया था।

वंदे भारत मिशन — यह मिशन 14800 भारतीय नगरोंको को घर लाने के लिये चलाया गया था

मिशन सागर — कोविड -19 से निपटने के लिए मालदीव , सेशेल्स ओर मैडागास्कर कोमोरोस को आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करवाना था ।

ऑपरेशन समुद्र सेतु — यह भारतीय नौसेना द्वारा चलाया गया था । जो कोविड -19 के शुरुआती दिनों में मालदीव में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए चलाया गया ।

ऑपरेशन संजीवनी — भारत ने इस ऑपरेशन के तहत मालदीव को 62 टन आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई ।

12 अप्रैल 2020 को कोविड 19 रोगियों के इलाज हेतु एलोपैथी तथा आयुर्वेद को एकीकृत करने वाला पहला राज्य गोवा बना  ।

दुनियाभर में कोविड 19 प्रकोप के कारण  internet  के माध्यम से 18 अप्रैल 2020 को  विश्व धरोहर दिवस मनाया गया ।

Covid – 19  lockdown के बाद 19 मई 2020 को शुरू होने वाला दुनिया का पहला खेल इवेंट Bundesliga फुटबॉल लीग  है ।

COVID -19 (GK questions in Hindi) के दौरान जारी किए गए ऐप

कोरोना कवच ऐप भारत सरकार
ब्रेक द चेन ( अभियान ) केरल सरकार
ऑपरेशन शील्ड दिल्ली सरकार
नाड़ी ( NAADI ) पुडुचेरी सरकार

कोविड 19 के Omicron variant से जुरू महत्त्वपूर्ण तथ्य

कोविड 19 के किस वेरिएंट को ओमिक्रोन कहा गया है — कोविड 19 के B.1.1.1.529 variant को

WHO के द्वारा इसे क्या कहा गया — वैरिएंट्स ऑफ कंसर्न

दुनिया मे ओमिक्रोन का पहला मामला कहाँ मिला । — दक्षिणी अफ्रीका

भारत में ओमिक्रोन का पहला मामला किस राज्य में मिला – कर्नाटक में ।

दुनिया में ओमिक्रोन से पहली मृत्यु किस देश मे हुई —– ब्रिटेन

ओमिक्रोन परीक्षण किट CDRI ने किस नाम से सरकारी संस्था द्वारा बनाई गई पहली और स्वदेशी रूप से बनाई जाने वाली तीसरी किट है । – ओम (OM ) पैकेट पर लिखा गया नाम – IndiCov-Om

तेलंगाना ने 100% पहली डोज़न लगाने वाला देश का पहला राज्य बना ।

भारत में कोविड -19 के समय लगाय गए लॉक डाउन पर एक नजर

  • जनता कर्फ्यू :- 22 मार्च 2020 को लगाया गया था जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था
  • लोक डाउन – 1 :- 25 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक हुआ था जो कुल 21 दिन का था इसकी भी घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था ।
  • लोक डाउन – 2 :- 15 अप्रैल से 3 मई 2020 तक ( 19 दिन ) , घोषणा – प्रधानमंत्री ने किया था ।
  • लोक डाउन – 3 :- 4 मई से 17 मई 2020 ( 14 दिन ) घोषणा – गृह मंत्रालय ने किया था।
  • लोक डाउन – 4 :- 18 मई से 31 जून 2020 ( 14 दिन ) घोषणा – गृह मंत्रालय किया था ।
  • लोक डाउन – 5 :- 1 जून से 30 जून 2020 (30 दिन ) , घोषणा – गृह मंत्रालय द्वरा किया गया था ।

कोविड 19 के कारण अनाथ बच्चों के लिये पोर्टल लॉन्च

केंद्र और राज्य सरकार ने कोविड 19 में अपने माता पिता को खोने के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिये पोर्टल और योजना से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

सरकार ने कोविड 19 के कारण अनाथ बच्चों के लिये ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन पोर्टल का नाम क्या है । — https://pmcaresforchildren.in/

कोविड-19 वैक्सीन निर्माता कंपनी

वैक्सीननिर्माता
को-वैक्सिनभारत बायोटेक और ICMR
कोविशील्डसीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया और ICMR (ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका)
कोवोवैक्ससीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया, पूणे
कोर्बेवैक्सबायोलॉजिकल ई. लिमिटेड, हैदराबाद
ज़ाइकोवी-डी (ZyCoV-D)जायडस कैडिला, अहमदाबाद
इन्कोवैक्स iNCOVACCभारत बायोटेक
एनोकोवैक्सICR + NRC
स्पूतनिक-वीगमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट, रूस
मॉडर्नामॉडर्ना (Moderna)
जॉनसन एंड जॉनसनजांसेन फार्मास्यूटिकल
स्पूतनिक लाइटगमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट, रूस

कोविड 19 के टीकाकरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर

Covid 19 status update

FAQ

100% कोविड टिकाकरण कवरेज हासिल करने वाला भारत का पहला शहर कौन है ?

भुवनेश्वर

100% कोविड का वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है

लद्दाख

Q’s. Covid 19 के इलाइज के लिये विश्व का पहला DNA वैक्सीन का नाम क्या है ?

ZyCov – D

Q’s. पहला देश जो 2 साल के बच्चे को कोरोना वैक्सीन लगाया

Ans :- क्यूबा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments