Homecurrent affairsCurrent affairs March 2023 in hindi

Current affairs March 2023 in hindi

मार्च 2023 में घटित सभी महत्वपूर्ण घटनाओं , योजना , नियुक्ति आदि सभी को ध्यान में रखते हुए । इसे तैयार किया गया है ।

कहा भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा – राजस्थान

किस व्यक्ति को देश मे पहली बार ChatGpt की मदद से हत्या के मामले में जमानत पर फैसला दिया है पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने – अनूप चितकारा

31 मार्च को कौन कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

  • अंतराष्ट्रीय ड्रग चैंकिग दिवस
  • विश्व बैकअप दिवस
  • ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 % कर दिया है ।

भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला जयपुर में खोली गई है ।

झारनियोजन पोर्टल

20 मआर्च 2023 को झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने रोजगार पंजीकरण के लिए झाड़नियोजन पोर्टल लॉन्च किया है ।

केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील के रूप में राज्य की बार कौंसिल में पद्मा लक्ष्मी नाम अंकित हुई है ।

बांग्लादेश ( कॉक्स बाजारा के पेकुआ में ) ने चीन की मदद से अपना पहला सबमरीन बेस शुरू किया है ।

स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक

मार्च 2023 में राजस्थान देश का पहला राज्य बना है जो स्वस्थ का अधिकार विधेयक पारित किया है ।

24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया गया ।

Falcon LLM को कहा लॉन्च किया गया है

चैट जीपीटी के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले Falcon LLM को संयुक्त अरब अमीरात में लॉन्च किया गया है ।

18वां वन्यजीव अभ्यारण की घोषणा किया गया है

मार्च 2023 में तमिलनाडु में स्थिति तन्थे पेरियार वन्यजीव अभ्यारण को 18वां अभ्यारण घोषित किया गया ।

मेघा टैक्सटाइल पार्क

पीएम मित्र योजना के तहत सरकार 7 राज्यों में मेघा टैक्सटाइल पार्क विकसित करने वाली है । भारत का पहला मेघा टैक्सटाइल पार्क तमिलनाडु में विकसित किया जाएगा

कैच द रेन अभियान 2023

चल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मार्च 2023 में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में कैश द रेन अभियान को पेश किया गया था ।

शून्य भेदभाव दिवस क्यों मनाया जाता है और 2023 का थीम क्या है ?

इसकी शुरुआत 1 मार्च 2014 में हुआ था ।इसे मनाने की घोषणा यूएन एड्स के डायरेक्टर मिशेल सीधी व द्वारा किया गया था । साल 2023 में इस दिवस का थीम :- ” सेव लाइफ डिक्रिमिनलाइज करें ” रखा गया था ।

Current affairs March 2023 in hindi

27 मार्चविश्व रंगमंच दिवस
24 मार्चविश्व क्षय रोग दिवस
22 मार्चविश्व जल दिवस ,
बिहार दिवस
21 मार्चनस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस,
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस ,
अंतर्राष्ट्रीय नौरोज दिवस ,
World Poetry Day ,
20 मार्चवर्ल्ड ओरल हेल्थ डे
17 मार्चप्रेरणा दिवस ( पुनीत राजकुमार जयंती )
15 मार्चविश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
8 मार्चअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
5 मार्च निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस
3 मार्चविश्व वन्यजीव दिवस
1 मार्च सुनने भेदभाव दिवस ,
विश्व सीग्रास दिवस ,
विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस

अन्य पढ़े :-

Q: वर्तमान में भारत मे कितने रामसर साइट हैं ?

75

भारत में सबसे अधिक रामसर साइट किस राज्य में हैं ?

तमिलनाडु , कुल रामसर साइट : 14

Q: भारत में पहले बायोगैस संचालित EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया है ?

मुंबई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments