Homecurrent affairsTokyo Paralympic 2021 in hindi | टोक्यो पैरालंपिक 2021

Tokyo Paralympic 2021 in hindi | टोक्यो पैरालंपिक 2021

Tokyo Paralympic 2021 के 24 अगस्त से 5 सितंबर तक है । भारत इस वर्ष सबसे बड़ा पैरा एथलीटो का दल भेज रहा है जिसमें 9 खेलों में 54 पैरा खिलाड़ी शामिल हैं ।

टोक्यो पैरालंपिक 57 सालों के बाद दूसरी बार हो रहा है इसके साथ ही जापान की राजधानी टोक्यो दो बार इन खेलों की मेजबानी करने वाला पहला बन गया ।

tokyo Paralympic theme 2021

भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के पैरालम्पिक दल का थीम गीत ” कर दे कमाल तू ” 03-08-2021को ऑनलाइन लांच किया गया ।

यह गीत दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी संजीव सिंह ने गाया है और इसमें संगीत भी दिया है ।

भारतीय पैरालंपिक समिति ने दिव्यांग खिलाड़ियों से गीत तैयार करने का सुझाव दिया था ।

24 अगस्त को टोक्यो पैरालंपिक 2021 में भारतीय दल के ध्वजवाहक मरियप्पन थांगवेल ने किया । मरियप्पन ने रियो के पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीता था ।

Tokyo Paralympic 2021 में खिलाड़ियों और खेलों की संख्या

देशों की संख्या 163
एथिलीट की संख्या4537
खेलों की संख्या22
स्पर्धाएं 539
टोक्यो पैरालंपिक 2021 स्टेडियम जापान नेशनल स्टेडियम

टोक्यो पैरालंपिक 2021 के उद्घाटन समारोह के मुख्य बातें

16वे पैरालम्पिक 2021 के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वज वाहक के रूप में भाला फेंक टेक चंद बने । 17वे नंबर पर भारतीय दल ने मुख्य स्टेडियम में प्रवेश किया । जिसमें 9 खिलाड़ी शामिल थे ।

टोक्यो पैरालंपिक 2021 का उद्घाटन जापान के सम्राट नारुहितो ने किया है ।

Tokyo Paralympic 2021 medal list in hindi

खिलाड़ी के नाम मैडल
अवनि लखरी
10 मीटर एयर राइफल
गोल्ड , सिल्वर
सुमित अंतिल
भालफेंक
गोल्ड
मनीष नरवाल
शुटिंग
गोल्ड
प्रमोद भगत
बैडमिंटन
गोल्ड
कृष्ण नागर
बैडमिंटन
गोल्ड
भावीना पटेल
टेबल टेनिस
सिल्वर
निशाद कुमार
हाई जम्प
सिल्वर
देवेंद्र झाझरिय
भालफेंक
रजत
योगेश कथूनीया
चक्कफेंक
रजत
( सिल्वर )
प्रवीण कुमार
ऊची कूद
सिल्वर
सुहास यथिराज
बैडमिंटन
सिल्वर
सिंहराज अधाना
शुटिंग
सिल्वर , कांस्य
हरविंदर सिंह
तीरंदाजी
कांस्य पदक
सुंदर सिंह गुर्जर
भालफेंक
कांस्य पदक
मनोज सरकार
बैडमिंटन
कांस्य पदक
शरद कुमार
हाई जम्प
कस्य पदक

Paddler Bhavina Patel in tokyo paralympic 2021

टोक्यो पैरालंपिक 2021में पैडलर भावना बेन पटेल ने सिल्वर पदक मैच में किया तूफान, चीन की झांग मियाओ को 3-2 से हराया । पहली महिला है जो टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीत हासिल किया है । 34 वर्ष की गुजरात की रहने वाली है ।

भावना बेन पटेल का जीवन परिचय पढ़े ।

Avani Lekhara टोक्यो पैरालिम्पिक 2021

पहला महिला बानी जो पैरालिम्पिक खेल में दो पदक कस्य और स्वर्ण पदक जीती है । अवनि लेखरा 10 मीटर में शूटिंग में स्वर्ण औऱ 50 मीटर राइफल प्रो पोजीशन में कांस्य पदक जीता ह है ।

टोक्यो पर ओलंपिक 2021 का आयोजन कब से कब तक हुआ

24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 तक

टोक्यो पैरालंपिक 2021 का शुभंकर क्या है

सोमाइटी ( Someity. )

टोक्यो पैरालंपिक 2021 का समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन थे ?

शूटिंग खिलाड़ी अवनि लेखरा

टोक्यो पैरालंपिक 2021 में मेडल टैली में कौन सा देश पहले , दूसरे और तीसरे स्थान पर है ?

  • पहले स्थान पर चीन 96 गोल्ड 60 सिल्वर और 51 कांस्य पदक के साथ
  • दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन फोटो एक गोल्ड 38 सिल्वर 45 कंस पदक के साथ
  • तीसरे स्थान पर अमेरिका 737 गोल्ड 36 सिल्वर 31 कांस्य पदक के साथ
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments