Homecurrent affairsWhatsapp Payment

Whatsapp Payment

Whatsapp payment
व्हाट्सएप पेमेंट

कैसे करे whatsapp से payment

(व्हाट्सएप से भुगतान कैसे करें । )

बैंक से बैंक सीदे भेजे सकते है । इसके लिए UPI की सहायता ली गई हैं । पैसे भेजते समय UPI pin की जरूरत होती है ।

Whatsapp में बैंक अकाउंट कैसे add करे ?

  • आपको bank account जोड़ने के लिए व्हाट्सएप नंबर बैंक से जुड़ा होना चाहिए ।
  • व्हाट्सएप के पर क्लिक कर के सेटिंग में जाये
  • उसके बाद Payment के option पर click करे ।👇व्हाट्सएप पेमेंट
  • Add payment method को चुने और अपना बैंक एकाउंट जोड़े ।
  • उसके बाद Verify via SMS > allow करे । यदि आप पहले से किये तो फिर से करना जरूरी नही है ।
  • उसके बाद ok कर दे । आपका अकॉउंट add हो गया है ।
  • New Payment पर क्लिक कर के ऑप्शन चुनें ।,
  • पैसे भेजने के लिए upi ID या Scan QR code स्कैन कर के सेंट कर सकते है ।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आखिरकार फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म “WhatsApp” को देश में अपनी पेमेंट सेवाओं को “श्रेणीबद्ध” तरीके से लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। एनपीसीआई द्वारा मंजूरी संगठन द्वारा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग के विषय में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करने के बाद दी गई है। यह मंजूरी व्हाट्सएप या उसके प्रतिद्वंद्वियों जैसे गूगल पे और वॉलमार्ट के फोनपे जैसे एकल तीसरे पक्ष पर एक सीमा रखता है जहां वे केवल समग्र UPI लेनदेन संस्करणों का 30 प्रतिशत संभाल रहे हैं।

व्हाट्सएप ने UPI पेमेंट के लिए 5 बैंकों के साथ की साझेदारी

व्हाट्सएप ने अपनी भुगतान सेवाओं को संसाधित करने के लिए पांच भारतीय बैंकों के साथ साझेदारी की है। ये भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा हाल ही में फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म “WhatsApp” को देश में अपनी एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) को “श्रेणीबद्ध” तरीके से लॉन्च करने की मंजूरी मिली है।

ध्यान देने कुछ बातें

पैसे भेजने के लिए, आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंको और समाप्ति तिथि को सत्यापित करना होगा ।

आपको अपने प्रारंभिक बैंक सेट उप के दौरान केवल भुगतान की शर्तों और गौपानियता नीति स्वीकार करनी होगी । आप अपने बैंक को सूचीबद्ध नही करते हों तो इसका समर्थन नहीं किया जा सकता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments